350 पौधे सरपंच प्रतिनिधि ने ट्रैक्टर चला कर उखाड़े : सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला वार्ड पंचों ने SP से दर्ज करने की मांग की |
350 पौधे ग्राम पंचायत 2 KNJ में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए थे | जिनको सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया गया | गुरुवार को वार्ड मंत्रियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में यह मामला दर्ज करने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी के बैनर के नीचे ज्ञापन सौंपा है |
ग्राम पंचायत दो KNJ में पंचायत भवन परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सैकड़ो की संख्या में पौधे लगाए गए थे | सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल पुत्र शिव कुमार ने 13 अक्टूबर को अपने ट्रैक्टर में उसके पीछे लगे हुए करावा चला कर पौधों को नष्ट कर दिया | लोगों ने जब इस मामले में वहां पर जाकर नष्ट किए गए पौधों की गिनती की तो पता चला कि ट्रैक्टर के द्वारा 350 पौधे नष्ट किए गए हैं |

वार्ड पंच ने मंतूराम पूनिया व रेवत राम को साथ लेकर सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल से बात की तो उसने कहा कि इस ग्राम पंचायत की सरपंच उसकी माताजी जीवनी देवी है | ग्राम पंचायत में उसकी चलेगी | उन्होंने कहा कि वह चाहे तो पौधे लगा भी सकता है और उन्हें नष्ट भी कर सकता है | कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है | उसने कहा वे उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते और पुलिस उसे कुछ नहीं कह सकती है |
विकास अधिकारी को ग्राम विकास अधिकारी की ओर से दी गई लिखित सूचना मैं भी बताया गया है कि 350 पौधों को संतलीकरण कार्य के दौरान मिट्टी में दब गए | उस दिन सरकारी छुट्टी होने के कारण वह खुद कार्यालय में उपस्थित नहीं था |
वार्ड पंचों ने उस पर आरोप लगाया है कि सरपंच प्रतिनिधि में राजनीतिक बहुत पहुंच के चलते हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए पौधों को नष्ट कर दिया है | सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ उन्होंने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है | उन्होंने SP को इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है |
