उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे हैं : कानून व्यवस्था और संधि बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर ने की अपील
कानून व्यवस्था, शांति बनाए रखने और किसी भी घटना से बचाव के लिए जिला कलेक्टर कानाराम ने दीपावली के त्यौहार पर पटाखा दुकानदार और जिले वासियों से अपील की है |
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी दुकान पर बिना लाइसेंस और दुकान के बाहर रखकर पटाखे नहीं बचेगा और दुकान में चार बाल्टी मिट्टी ,कंबल,पानी का ड्रम सहित व्यवस्था भी रखेंगे ताकि कोई भी अप्रिय घटना हो जाती है तो घटना के होने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, प्रमुख चिकित्सा ,अधिकारी एंबुलेंस और विधि कंट्रोल रूम को सूचित कर बचाव कार्य करें |

जिला कलेक्टर ने दीपावली के त्योहार पर पटाखे बेचने वालों वाले दुकानदारों को कुछ गाइडलाइंस दी है | उन्होंने कहा है कि धमाका ,जेट ,रॉकेट और हवाई जहाज जैसे पटाखे दुकानों पर नहीं बेची जाए | सुप्रीम कोर्ट के द्वारा संबंध में जारी की गई शर्तों का पूरा पालन किया जाए | दुकान के बाहर बड़े अक्षरों में लाइसेंस नंबर में पोस्टर लगाकर दुकान के बाहर छपाया जाए |
पटाखे वाली दुकान पर अंदर और बाहर धूम्रपान नहीं करना चाहिए | सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पटाखों के संबंध में लगाई गई शर्तो का दुकानदारों को पूरी तरह से पालन करना चाहिए | किसी भी आम व्यक्ति को दुकानदारों के पटाखे बेचने से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए |
कार्यालय से जिला कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए एक टीम गठित की गई है | इसमें उपखंड मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ ,पुलिस अधीक्षक और फायर ऑफिसर नगर परिषद होंगे |+
जिला मुख्यालय के अलावा संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट और तहसीलदार, पुलिस अधीक्षक समन्वय करते हुए अपने क्षेत्र में आदेशों के पालन को सुनिश्चित करेंगे | उम्मीद है जिला कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशों का सभी दुकानदार पालन करेंगे |
