रिटायर्ड रेलवे कर्मियों को फिर नौकरी पर रखने का फैसला ऐसा किया जा रहा घटते कार्यबल के चलते
रेलवे से रिटायर हुए कर्मचारियों को फिर से नौकरी मिल सकती है। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए योजना भी बना ली है। रेलवे बोर्ड 25 हजार पदों पर देशभर के अलग-अलग जोन में रिटायर रेलवे कर्मचारियों की भर्ती करेगा। यह फैसला रेलवे में कर्मचारियों की कमी से निपटने के लिए लिया गया है। इस योजना के तहत सेवानिवृत्त डले हो चुके रेलवे कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखा जाएगा।
नौकरी स्थाई या अस्थाई होंगी

हालांकि उन्हें ये नौकरी अस्थायी रूप से मिलेगी। रेलवे बोर्ड की इस योजना के तहत 65 साल से कम उम्र से रिटायर कर्मचारी सुपरवाइजर और ट्रैक मैन आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिटायर कर्मचारियों की ये नियुक्तियां रेलवे में दो साल के लिए की जाएंगी और सेवा के आधार पर उसे बढ़ाया भी जा सकता है।
इन भर्तियों की जिम्मेदारी सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों की होगी। वही रिटायर कर्मचारियों की मेडिकल फिटनेस और रेलवे में उनके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस के आधार पर नियुक्त कर सकते हैं।
रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में ये साफ-साफ कहा है कि आवेदन करने वाले को पहले लेंगे
रेलवे में रिटायर्ड कर्मचारियों को उनकी परफॉर्मेंस रेटिंग के आधार पर लिया जाएगा और यह भी देखा जाएगा कि उनके खिलाफ किसी तरह का अनुशासनात्मक मामला तो लंबित नहीं है। इसके बाद ही उन्हें नियुक्ति मिलेगी, लेकिन अगर उनके खिलाफ किसी भी तरह का मामला लंबित होंगा, तो उन्हें नौकरी पर नहीं रखा जाएगा।
रिटायरमेंट के समय रेलवे कर्मचारियों को जो मंथली सैलरी मिलती होगी, उसी सैलरी पर उन्हें फिर से नियुक्त किया जाएगा, लेकिन उनकी मूल पेंशन घटा दी जाएगी। सैलरी के अलावा उन्हें ट्रेवल अलाउंस भी मिलेंगे।
रेलवे कर्मचारियों को जितनी सैलरी उनके रिटायरमेंट के टाइम पर मंथली मिलती थी उतनी सैलरी में उन्हें अभी रखा जाएगा | यह रेलवे के रिटायर कर्मचारी के लिए एक अच्छा मौका है |
