जो लोग प्रदूषण फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई : जांच के लिए गठित की गई है टीम, 15 दिन में जांच की रिपोर्ट देगी |
जिला प्रशासन जिले में पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम के लिए दृढ़ संकल्पित है | ईंट भट्टों नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्टों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी | इसके लिए राज्यसभा खनन विभाग और राजस्थान राज्य प्रदर्शन नियंत्रण मंडल के अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया है | यह टीम 15 दिन में जांच करके कलेक्टर को इसकी पूरी रिपोर्ट जमा करवाएगी |
जिला कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देश
मंगलवार को जिला कलेक्टर कानाराम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं | उन्होंने ईंट भट्टों की सभी पैरामीटर पर जांच के आदेश दिए हैं | इसमें किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं की जाएगी | उन्होंने कहा कि हमारे लिए आम लोगों के स्वास्थ्य और प्रदूषण रहित वातावरण से ऊपर कुछ नहीं है | हमारे लिए आम लोगों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है |
निरीक्षण में भट्टों की चिमनी की हाइट, शहरी क्षेत्र में संचालन की स्थिति, नए नियमों के अनुरूप संचालक सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जाएगी | जिला कलेक्टर कानाराम ने बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट पर भी ध्यान देने का आदेश दिया है | आम लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , घरों से निकलने वाले बेस्ट नियमानुसार नियमों की तरह निस्तारण करने के लिए जागरूक किया है |
उन्होंने कहा कि घर में इकट्ठा किए जाने वाले कचरे को वाहनों में एक बॉक्स बायोमेडिकल वेस्ट के लिए भी एक बॉक्स लगाए | लोगों को उसी में वेस्ट डालने के लिए प्रेरित भी किया है |

जिला कलेक्टर प्लास्टिक रिपोर्ट पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगाई है और उन्होंने कपड़ा और जूट का कैरी बैग उपयोग करने के निर्देश दिए हैं | उन्होंने सब्जी मंडी में भी प्लास्टिक का प्रयोग करने पर रोक लगाई है | उन्होंने कहा कि व्यापार मंडलों के द्वारा दुकानदारों से बात कर समझाए | मानसून में उगाए गए पौधों की देखरेख सुनिश्चित करने और जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी बनती है | जो पौधे नष्ट हो चुके हैं उनकी जगह दूसरे पौधे लगाए जाने चाहिए |
उन्होंने बताया कि पराली जलाने से भी प्रदूषण हो सकता है | इसलिए इसके बारे में किसानों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए हैं | यदि किसी ने इन निर्देशों को नहीं माना तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए |
जिला कलेक्टर ने बताया है कि रासायनिक अभिक्रिया प्रबंधन एवं निष्पादन के लिए स्वयं क्षेत्र में जाकर बैठक करेंगे | उप वनरक्षक संरक्षक सुरेश कुमार ने पिछले बैठक के सभी नियमों से रिपोर्ट से सभी को अवगत करवाया है |
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राज कन्वर ,जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक , आकाश जी सिद्धू, रिको क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग अधिकारी मौजूद थे |
