कई मीटर तक महिला को घसीटा गया , एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग का मामला
चेन स्नेचिंग का एक हैरान कर देने वाला मामला तमिलनाडु के मदुरै जिले में सामने आया है | जहां पर चेन छीनने के दौरान एक महिला को कई मीटर तक घसीट के ले जाया गया | इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है | यह घटना काफी डरावनी है जिसे देखकर सभी का मन कांप उठेगा |
एक महिला अपने पति के साथ शॉपिंग करने के लिए बाइक पर घर के गेट पर पहुंची | जैसे ही वह महिला बाइक से नीचे उतरी , वैसे ही बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले से चेन को तोड़ने की कोशिश की | इस दौरान वह महिला नीचे जमीन पर गिर जाती है इसके बाद आरोपी उसे कई मीटर तक जमीन पर घसीटते हैं | उस महिला को कई मीटर तक घसीट कर ले गए |
उस महिला ने उन दोनों आरोपियों का डटकर सामना किया और चेन को हाथ से पकड़ लिया | जिसके कारण चैन का एक हिस्सा टूट गया और अपराधी के हाथ मेंआ गया | यह पूरी घटना घर के सामने लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई| खरीदारी करने के लिए पांथरी से एक महिला मंजुला और उसके पति द्वारकानाथ मटौतवानी गए थे |
उसके पति ने सड़क के किनारे पर अपनी गाड़ी रोकी और तभी पीछे से दो बाइक सवार अपराधी उनके पास आए और उसे महिला से चेन छीनने की कोशिश की |
पुलिस चैन स्नेचर की तलाश में जुटी हुई है

तमिलनाडु के एक जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है | जिसमें दो युवकों ने एक महिला से चैन छीनने की कोशिश की | जिसके दौरान एक महिला को कई मीटर तक घसीटा गया |
जब एक महिला के गले से एक युवक ने चैन छीनने की कोशिश की तो वह चैन उनसे नहीं खुली, चैन नहीं खुलने के कारण वह महिला जमीन पर गिर जाती है और जमीन पर गिरने के बाद आरोपी उस महिला को कई मीटर तक घसीटा गया और लास्ट में वह चेन टूट जाती है और एक हिस्सा अपराधी के पास आता है और एक हिस्सा महिला के पास ही रह जाता है |
महिला और उसके पति ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई है | पुलिस ने अपराधी को पकड़ने का पूरा आश्वासन दिया है | पुलिस ने सीसीटीवी की जांच भी कर ली है और उन्होंने कहा है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा |
