8 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या करने वाले आरोपी को सुनाई गई फांसी की सजा : आरोपी ने 8 साल की बच्ची के टुकड़े करथैली में भर दिए
एक 8 साल की बच्ची की रेप और हत्या के मामले में फैसला सुनाया गया है | सोमवार को उदयपुर कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है कि 8 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया रेप किया गया और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव के टुकड़े करके एक ठेले में डाले गए |
किस मामले में सुनाई गई है सजा
एक युवक जिसका नाम कमलेश है | उसने एक 8 साल की छोटी बच्ची का रेप और हत्या की | उस बच्ची के साथ रेप कर और हत्या कर उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर एक ठेले में डाले गए | कोर्ट ने कमलेश को आरोपी मान लिया है |
इस मामले में कोर्ट का क्या फैसला आया है
इस मामले में कमलेश को कोर्ट के द्वारा फांसी का फैसला सुनाया गया है | कोर्ट ने लगभग 8 दिन पहले कमलेश और उसके माता-पिता को इस मामले में दोषी ठहराया गया है क्योंकि उन्होंने इस केस के सबूत मिटाने में कमलेश की सहायता की थी |
इस मामले में आरोपी के वकील ने कोर्ट से समय मांगा था | इस पर 4 नवंबर तक का समय जज के द्वारा आरोपी के वकील को दिया गया था | आरोपी ने कोर्ट से बाहर आते ही कहा कि मैं निर्दोष हूं | मैंने कुछ नहीं किया |
छोटी बच्ची को चॉकलेट के बहाने घर पर बुलाया था
उदयपुर कोर्ट ने इस मामले में कमलेश को आरोपी ठहराया है | कमलेश ने छोटी बच्ची को चॉकलेट का बहाना बनाकर घर पर बुलाया था | घर घर पर बुलाकर कमलेश ने उस छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी थी |
उस छोटी बच्ची के शरीर के 10 टुकड़े किए गए थे | वह बच्ची कमलेश को भैया कहा करती थी और रक्षाबंधन पर उसको राखी भी बांधती थी |
पुलिस पर गौतस्करो के द्वारा भयानक फायरिंग की गई
29 मार्च 2023 को बच्ची के माता-पिता के द्वारा बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी | इस रिपोर्ट में बताया गया है की बच्ची स्कूल से लगभग 4 बजे घर पर आई थी और वह घर से अपने ताऊजी का कहकर निकली थी | उसके बाद वह घर पर वापस नहीं लौटी | रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने बच्ची को ढूंढना शुरू कर दिया था |
पुलिस ने डॉग स्क्वाड की सहायता से बच्ची को ढूंढा | पुलिस टीम को बच्ची 1 अप्रैल को एक खंडहर मकान में एक कोने में बोरी के अंदर मिली | बच्ची का शव मिलते ही पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया |

उस छोटी बच्ची का किया गया था रेप
उस समय कमलेश घर पर अकेला था | उसके माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे | वह अपने घर पर मोबाइल चला रहा था | जब उसने बच्ची को बाहर देखा तो उसने उसे चॉकलेट के बहाने से घर पर बुलाया और बाथरूम में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया | जब वह बच्ची कुछ देर बाद नहीं उठी तो उसको समझ में आ गया कि वह मर चुकी है |
कमलेश ने बच्ची के शव के 10 टुकड़े किए
कमलेश ने चाकू की मदद से बच्ची के शव के 10 टुकड़े किए | उसने हाथ ,पैर ,धड़ और पूरे शरीर के अलग-अलग 10 टुकड़े किए और उन टुकड़ों बोरी में छुपा दिया | जब कमलेश के माता-पिता घर पर आए तो उन्हें इस मामले के बारे में कुछ भी नहीं पता था लेकिन उन्हें एक दिन बाद लगभग 30 मार्च को इस खबर की पूरी जानकारी हो गई थी |
इस बात की जानकारी मिलने पर भी उसके माता-पिता ने कमलेश का साथ दिया और शव को छुपाने का प्लान किया | कमलेश उस छोटी बच्ची के शव के टुकड़ों को करीब रात 11 बजे अपने घर से 200 किलोमीटर दूरी पर एक खंडहर के अंदर छुपा के आ गया था | शव को छुपाने में कमलेश के माता-पिता ने उसका पूरा साथ दिया | इस मामले में पुलिस के द्वारा कमलेश के माता-पिता को भी सजा सुनाई गई है |
