सोने चांदी के जेवरात की घर में से की गई चोरी : सोने चांदी के जेवरात की चोरी की गई , जिस समय घर पर कोई नहीं था | मोबाइल और लैपटॉप भी किए गए चोरी
यह मामला कहां का है
हनुमान जंक्शन के सेक्टर 12 में एक मकान में अनजान चोरों ने चोरी की | चोरी के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था | पहले चोरों ने घर के बारे में पूरी जानकारी ली | जब उन्हें यह बात पता चली कि घर पर कोई नहीं था , उसे समय उन्होंने घर पर आकर चोरी की |
घर से क्या-क्या सामान चोरी किया गया
अनजान चोरों ने घर से सोने और चांदी के गहने,नगद पैसे,मोबाइल,लैपटॉप सहित कई अन्य सामान भी चोरी किया | जब मकान के मालिक और उसके परिवार के सदस्य घर पर वापस आए तो उन्हें घर का ताला टूटे हुए मिला और उन्हें पता चला कि घर पर चोरी हुई है | चोरी के बारे में पता चलते ही मकान मालिक ने चोरी की रिपोर्ट जंक्शन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई |
8 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या करने वाले आरोपी को सुनाई गई फांसी की सजा
इस संबंध में रिपोर्ट में क्या बताया गया

श्याम लाल के घर पर चोरी हुई है जो सेक्टर नंबर 12 हनुमानगढ़ जंक्शन में रहते हैं | उन्होंने अपनी लिखित रिपोर्ट में बताया कि 25 अक्टूबर को करीब लगभग शाम को 4 बजे वह और उसका पूरा परिवार घर को ताला लगाकर किसी काम से बाहर गए थे |
जब वह घर वापस लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला और उनके घर पर अलमारी में से एक जोड़ी चांदी की पाजेब, एक चांदी का कड़ा, एक हाथ घड़ी, एक लैपटॉप ,मोबाइल फोन, 20 हजार रुपए के नगद पैसे घर से चोरी कर लिए गए हैं |
जब मकान के मालिक और उसका परिवार के सदस्य घर पर 28 अक्टूबर को वापस लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटे हुए मिला और उनके घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था |
जब उन्होंने चेक किया तो उनके घर पर से कुछ सोनी चांदी के गहने और नगद पैसे और कुछ अन्य सामान भी गायब था | इस बारे में उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है |
यह मामला कौन हैंडल कर रहा है
इस मामले की रिपोर्ट जंक्शन थाना पुलिस में दर्ज करवाई है और इस मामले की जांच ASI कुंजीलाल के द्वारा की जा रही है |
