हनुमानगढ़ में तीन महिलाओं के साथ सोने की चेन खींचने की हुई वारदात | दो युवकों द्वारा दिया गया इस चोरी को अंजाम

हनुमानगढ़ से एक ऐसी घटना की जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि तीन महिलाओं के साथ में एक युवक द्वारा सोने की चेन को चाकू से छीन कर ले जाया गया है बता दे कि यह घटना हनुमानगढ़ के पक्का साधना की है जहां पर एक युवक द्वारा तीन महिलाओं को रास्ते में रोककर बातचीत में लगाकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया था | क्या है पूरी घटना जानते हैं हम इस हिंदी लेखन में |
क्या है पक्का सहारना की घटना
हनुमानगढ़ सदर थाना पक्का सहारना की यह घटना बताई जा रही है और यहां पर नशे के चलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया | नशे की आपूर्ति करने के लिए एक नौजवान व्यक्ति ने इस चोरी को अंजाम दिया | तीन महिला बाजार से कुछ सामान लेकर जब घर पर जा रही थी उस समय एक नौजवान व्यक्ति उनके पास आया और उनको किसी भी प्रकार की बातचीत के बहाने रोक लिया |
फिर उसके बाद उस नौजवान व्यक्ति ने उन महिलाओं से रास्ता पूछाऔर फिर अपने चारों तरफ देखकर चाकू की सहायता से महिला के गले से चैन को छीन लिया और वह चेन सोने की थी | वह वहां से भाग निकला |
महिला ने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह असफल रही और चोर सोने की चेन लेकर भाग गया |
CCTV में कैद हुई घटना
जैसे ही चोर के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद आस पड़ोस के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और सभी ने सदर थाने में जाकर रिपोर्ट जमा करवाई | उसके बाद घटनास्थल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की वीडियो चेक की गई | सभी सीसीटीवी कैमरे में चोरी को अंजाम देते हुए एक ही युवक को दिखाया जा रहा है जबकि लोगों का कहना है कि दो आदमियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है | दोनों युवकों में से एक युवक बाइक पर सवार था और दूसरा युवक महिलाओं से चेन खींचकर भाग गया | वह युवक अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गए |
चोरी का कारण
पक्का सहारना में क्या रही होगी चोरी की वजह ? हनुमानगढ़ जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी बढ़ने लगी है क्योंकि हनुमानगढ़ में नौजवान युवक नशे के शिकार हो चुके हैं | इसलिए वह अपनी नशे की पूर्ति करने के लिए ऐसे तरीके अपनाते हैं | जिन दो युवकों ने पक्का सहारन गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया है वह दोनों युवक नशेड़ी थे | युवक नशे की पूर्ति के लिए ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं |
