तमिलनाडु से सामने आई एक चौका देने वाली घटना , एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली सूटकेस के अंदर : एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है , तमिलनाडु के एक रेलवे स्टेशन पर सूटकेस के अंदर मिली बुजुर्ग महिला की लाश
यह मामला कहां का है
तमिलनाडु के एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है | इस सूटकेस के अंदर एक बुजुर्ग महिला की लाश थी | कोई भी व्यक्ति सूटकेस को देखकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की इस सूटकेस के अंदर क्या है ? यह पूरा मामला मिंजुर रेलवे स्टेशन तमिलनाडु का है |
नगर निगम कर्मचारी ने विवाद के चलते की पत्नी की हत्या , बच्चे गए हुए थे मौसी के घर
आखिर क्या है पूरा मामला
बाप बेटी रेलवे स्टेशन पर एक सूटकेस को छोड़कर जा रहे थे लेकिन पुलिस को उन दोनों पर संदेह हुआ | पुलिस ने उनको रोक कर सूटकेस की जांच की | पुलिस ने यह सूटकेस उन बाप बेटी से ही खुलवाया |
जब उन्होंने उस शूटकेस को खोला तो जो उसके अंदर मिला वह जानकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगे | उस सूटकेस के अंदर एक बुजुर्ग महिला की लाश थी जिसे सूटकेस में छुपा कर वह बाप बेटी स्टेशन पर छोड़कर जा रहे थे |
यह पूरी घटना कब की है
यह पूरी घटना मंगलवार की है | जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि यह घटना मीजूर रेलवे स्टेशन तमिलनाडु की है | यहां से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है |
एक व्यक्ति सूटकेस के अंदर डालकर एक बुजुर्ग महिला की लाश छुपा कर ले जा रहा था | वह सूटकेस को रेलवे स्टेशन पर ही छोड़ने वाला था | तभी पुलिस वहां पहुंच जाती है और इस मामले की जांच करने पर उस सूटकेस के अंदर बुजुर्ग महिला की लाश मिलती है |
जब रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों ने सूटकेस के अंदर महिला की लाश देखकर सभी हैरान रह गए और सभी के चेहरों का रंग उड़ गया | बुजुर्ग महिला की उम्र लगभग 65 साल थी | वह महिला उसे आदमी की पड़ोसी थी |

पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ लिया एक्शन
बुधवार को यानी आज सरकारी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने बताया कि उन्होंने आज एक आदमी और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है | वह दोनों एक सूटकेस के अंदर अपनी पड़ोसी बुजुर्ग महिला की लाश को छुपा कर सरकारी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर जाने वाले थे | इस आरोप में पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है |
आखिर वह आदमी कौन था
इस मामले में पुलिस ने जिस आदमी को गिरफ्तार किया है उसका नाम वाला सुब्रमण्यम है और वह एक सुनार है | सुब्रमण्यम की उम्र 43 साल है | इस मामले में पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने सुब्रमण्यम को पेश किया है |
उसे पुलिस के द्वारा रीमांड पर लिया गया है | उसकी बेटी की उम्र 17 वर्ष है | इसलिए उसे घर पर भेज दिया गया है | पुलिस को उस आदमी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह बुजुर्ग महिला सुब्रमण्यम कि पड़ोसी है और सुब्रमण्यम उस महिला की लाश को चेन्नई में फेंकने का प्लान बनाया था | उस आदमी ने उसकी हत्या गहनों के लिए की थी |
