रावतसर के चाइया में जिला कलेक्टर ने की आम लोगों की सुनवाई : आम लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनके लिए समाधान के निर्देश भी दिए गए |
जिला कलेक्टर कानाराम जी की जनसुनवाई
राज्य सरकार के जनसुनवाई कार्यक्रम के अनुसार हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर कानाराम जी ने पंचायत समिति रावतसर पंचायत चाइया में आम लोगों की सुनवाई की |
उन्हें जो भी समस्याएं थी उन समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान के निर्देश दीजिए | उन्होंने लोगों को यह भी विश्वास दिलाया कि उनकी सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा |
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब मिली शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी
जनसुनवाई के दौरान क्या निर्देश दिए
कानाराम ने ब्लॉक अधिकारियों को आम लोगों की सुनवाई के दौरान कहा कि प्राप्त बिजली,पानी,सड़क , घर,साफ सफाई , पानी लाइन लीकेज ,अतिक्रमण योजनाएं के तहत समस्याओं के समाधान निकालकर उनसे प्राप्त होने वाले लाभ सभी लोगों को दिए जाएंगे |

किसान की भी सुनी समस्याएं
किसानों से खेती की वर्तमान स्थिति जिला कलेक्टर के द्वारा जनसुनवाई के दौरान पूछा गया | खेती संबंधित आने वाले समस्याओं के बारे में भी किसानों से जिला कलेक्टर ने बात की |
उन्होंने समस्याओं के बारे में पूछा और उनके समाधान निकलने का दावा किया | जिला कलेक्टर कानाराम ने गांव वालों से खेती की वर्तमान स्थिति , विकास कार्य की प्रगति ,सड़क कार्यों में गुणवत्ता सहित कुछ बातों पर चर्चा करें |
उन्होंने कहा कि सभी कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करने और सभी कार्यों को सही प्रकार से करने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है | वह भी अपने कार्य ठीक से करें ताकि हमारे हमारा देश विकास की तरफ बढ़े |
जिला कलेक्टर ने सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए कहा
जिला कलेक्टर कानाराम ने बिजली के खंबे को ठीक करने , पुलिया और सड़कों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए | रावतसर कौ नशा मूक मुक्त बनाने के लिए आम लोगों की सुनवाई के दौरान कानाराम ने ग्रामीणों को जागरूक किया |
कानाराम जी ने कहा कि आम लोगों के सहयोग से ही रावतसर को नशा मुक्त बना सकते हैं |
जनसुनवाई के दौरान कौन-कौन उपस्थित रहा
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर कानाराम के अलावा उपखंड अधिकारी संजय कुमार,विकास अधिकारी बलवंत बेरड,तहसीलदार पायल अग्रवाल ,सरपंच राजकुमार सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे |
