10 हजार रुपए के इनामी तस्कर को DST के सहयोग से पुलिस के द्वारा पकड़ा गया 
 10 हजार रुपए के इनामी तस्कर को DST के सहयोग से पुलिस के द्वारा पकड़ा गया 

 10 हजार रुपए के इनामी तस्कर को DST के सहयोग से पुलिस के द्वारा पकड़ा गया 

 10 हजार रुपए के इनामी तस्कर को DST के सहयोग से पुलिस के द्वारा पकड़ा गया : वह तस्कर NDPS एक्ट के तहत फरार था ,10 हजार रुपए का इनाम SP ने उस तस्कर पर घोषित किया हुआ था  |

 

यह मामला कहां का है 

यह मामला हनुमानगढ़ टाउन का है | पुलिस के द्वारा एक बार पुलिस के द्वारा एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है जो लगभग 8 महीना से पुलिस की गिरफ्त से फरार था | आरोपी पर नशीले पदार्थों की तस्करी का आरोप है |  यह आरोपी पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है | 

4 घंटे में एक व्यापारी के पास 48 कॉल आए हैं , बटेंगे तो कटेंगे का पोस्टर लगाने पर जयपुर में दी गई धमकी

पुलिस के द्वारा तस्कर पर कितना इनाम रखा हुआ है 

एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपी पर मामला दर्ज किया गया था जो 8 महीने से फरार था | उस तस्कर पर पुलिस के द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था | हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने उस आरोपी को जिले की विशेष टीम के साथ से गिरफ्तार किया है | 

 हनुमानगढ़ टाउन थाना के प्रभारी मोनिका बिश्नोई ने बताया कि जीरो टॉलरेंस नीति के अनुसार अवैध मादक पदार्थ ,नशा तस्करी ,जुआ, सट्टा ,क्रिकेट , बुककी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक अरशद अली के द्वारा आरोपी पर कार्रवाई करने का आदेश है |

मार्च में एनडीपीएस एक्ट के तहत हनुमानगढ़ की ओर से सदर थाना पुलिस में एक मुकदमा दर्ज करवाया हुआ था वह आरोपी पिछले 8 महीना से फरार है | उस आरोपी पर पुलिस एसपी ने 10 हजार रुपए इनाम रखा हुआ था | उस आरोपी को पुलिस के द्वारा विशेष टीम की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया है | 

 10 हजार रुपए के इनामी तस्कर को DST के सहयोग से पुलिस के द्वारा पकड़ा गया 
10 हजार रुपए के इनामी तस्कर को DST के सहयोग से पुलिस के द्वारा पकड़ा गया

यह आरोपी कौन है

इस आरोपी का नाम प्रहलाद भादू है |  प्रहलाद भादू  वार्ड नंबर 12 गांव चोहिलावाली का रहने वाला है | इस मामले में DST हनुमानगढ़ की सबसे खास भूमिका रही है |

22 मार्च को सदर थाना पुलिस की टीम को सूचना मिलने पर करनीसर के वार्ड नंबर 16 में प्रदीप कुमार जाट के मकान में उस आरोपी को पकड़ा |

 

पुलिस ने क्या बरामद किया तलाशी में

उस मकान में पुलिस को तलाशी करने पर ट्रामाडोल की 8000 टेबलेट , प्रेगालिग के 4200 कैप्सूल, 26 किलोग्राम पोस्ट व 15000 रुपए नगद बरामद किए गए| एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने प्रदीप कुमार जाट को गिरफ्तार किया है | 

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना प्रभारी मुकदमे की जांच कर रही है | इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है | इस मामले की जांच की जा रही है |

पशुओ ने कुचला व्यक्ती को आई गंभीर चौट हाथ,पैर,मुँह पर परन्तु विभाग अब भी मौन

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *