क्लब के बाहर हरियाणा में करवाया गया बम ब्लास्ट , लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर किया जा रहा है शक 
क्लब के बाहर हरियाणा में करवाया गया बम ब्लास्ट , लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर किया जा रहा है शक 

क्लब के बाहर हरियाणा में करवाया गया बम ब्लास्ट , लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर किया जा रहा है शक 

क्लब के बाहर हरियाणा में करवाया गया बम ब्लास्ट , लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर किया जा रहा है शक 

यह घटना कहां की है 

10 दिसंबर मंगलवार को सुबह एक क्लब के बाहर बम ब्लास्ट हुआ | यह घटना हरियाणा के गुरुग्राम की है जहां पर क्लब पर निशाना बनाया गया |  इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कल क्लब पर लगभग दो बम फेके गए |

बम के विस्फोट से क्लब के बाहर लगा हुआ बोर्ड पूरी तरह से जल गया और क्लब के बाहर खड़ी स्कूटी भी जल गई | बम की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई | घटनास्थल से एक युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया और वहां से पुलिस के द्वारा दो बम भी बरामद किए गए | 

 

पुलिस को बम विस्फोट के मामले में लॉरेंस गैंग पर है शक 

पुलिस के द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बम विस्फोट का कनेक्शन लॉरेंस गैंग से हो सकता है क्योंकि लॉरेंस गैंग के द्वारा कुछ दिन पहले ही इस क्लब के पास मौजूद दूसरे क्लब में फिरौती के लिए लॉरेंस गैंग के द्वारा धमकी दी गई थी और उन्होंने धमकी दी थी कि यदि फिरौती की रकम नहीं दी गई तो वह उसे बम से उड़ा देंगे |

अभी क्लब के बाहर पुलिस टीम को सुरक्षा के लिए क्लब के बाहर तैनात कर दिया गया है | 26 नवंबर को चंडीगढ़ में इससे पहले दो क्लबो के बाहर ब्लास्ट हो चुके हैं जिनकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा ली गई है |

चंडीगढ़ में हुए बम विस्फोट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था |  जब इन युवकों से इस मामले के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया था कि क्लब में लॉरेंस के नाम पर धमकी दी गई थी | 

हनुमानगढ़ में एसडीएम सीट पर मौजूद नहीं होने के कारण किसान बैठे धरने पर

पुलिस के द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले टॉयबॉक्स क्लब को बम से उड़ाने  की धमकी मिली थी और वह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा दी गई थी | सुबह 5:00 बजे टॉय बॉक्स क्लब के साथ वाले ह्यूमन पब  क्लब के बाहर मंगलवार को एक के बाद एक दो बम फेके गए | वह बम क्लब के अंदर नहीं गए और बम क्लब के बोर्ड से टकराकर बाहर ही गिर गया और विस्फोट हो गया , दूसरा बम वही पड़ा रहा | 

जब बम विस्फोट हुआ तो आसपास का पूरा एरिया डर गया था और बम की आवाज दूर तक सुनाई दी | जब क्राइम ब्रांच को बम विस्फोट की सूचना मिली तो गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ,एसटीएफ और स्वीट की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां पर आकर आगे की कार्रवाई और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई |

वहां पर उन्हें एक और बम पड़ा हुआ मिला जो पुलिस के द्वारा  निष्क्रिय कर दिया गया | क्लब के बाहर पुलिस को एक युवक नशे में मिला , पुलिस के द्वारा जब उस युवक की तलाशी ली गई तब पुलिस को दो बम और हथियार बरामद हुए इसलिए पुलिस ने उसे युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया |

वह युवक मेरठ का रहने वाला था और उसका नाम सचिन था | पुलिस ने क्लब के आसपास का एरिया तुरंत सील कर दिया गया और वहां पर पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया | 

क्लब के बाहर हरियाणा में करवाया गया बम ब्लास्ट , लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर किया जा रहा है शक 
क्लब के बाहर हरियाणा में करवाया गया बम ब्लास्ट , लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर किया जा रहा है शक

चंडीगढ़ में भी इसी तरह किया गया था क्लब के बाहर बम ब्लास्ट 

चंडीगढ़ में भी इसी तरह क्लब के बाहर बम ब्लास्ट करवाया गया था | 26 नवंबर की सुबह 3:15 बजे चंडीगढ़ में दो क्लब के बाहर बम विस्फोट करवाया गया था | इस  विस्फोट से सेविले बार और लाउंज और डीओरा क्लब के शीशे टूट गए थे | सेविले बार में रैपर बादशाह भी पार्टनर है |

बाइक सवार युवको के द्वारा क्लब के बाहर बम फेंका गया था | उन विस्फोट के लिए जो बम फेके गए थे उन बम के अंदर ज्वलनशील पदार्थ और कील  दोनों लगे हुए थे | यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे के कारण सामने आई थी क्योंकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी |

चंडीगढ़ में क्लब के बाहर बम विस्फोट की पूरी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा ली गई थी | इन दोनों क्लब के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए कॉल किया गया था लेकिन उन्होंने जब पैसे नहीं भेजें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा इन क्लबो  के बाहर बम विस्फोट करवाया था | 

 

गुरुग्राम और चंडीगढ़ में हुए बम विस्फोट का तरीका एक जैसा है 

कुछ समय पहले चंडीगढ़ में भी बम विस्फोट किया गया था और यह बम विस्फोट भी क्लब के बाहर ही किया गया था | इसी तरीके से हरियाणा गुरुग्राम में बम विस्फोट किया गया है |

चंडीगढ़ में बम विस्फोट सुबह ही किया गया था और इसी प्रकार गुरुग्राम में भी यह विस्फोट सुबह 5:00 बजे किया गया है | सुबह के समय क्लब में कोई भी मौजूद नहीं होता है | चंडीगढ़ में हुए बम विस्फोट से भी सिर्फ क्लब के शीशे ही टूटे थे और उसी तरह गुरुग्राम में हुए बम विस्फोट से क्लब के बाहर का बोर्ड और क्लब के बाहर खड़ी हुई स्कूटी जली है |

इन दोनों जगह हुआ बम विस्फोट का तरीका एक जैसा है | इसलिए पुलिस के द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह विस्फोट भी लॉरेंस गैंग के द्वारा ही करवाया गया है | 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *