2 तस्करों को 40 लाख की हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया , 28 हजार रुपए की नगद राशि भी जप्त कर ली गई : इस केस पर हनुमानगढ़ जंक्शन सिटी पुलिस कार्रवाई कर रही है | हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस के द्वारा 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके पास 40 लाख की हीरोइन और 28 हजार रुपए की नगद राशि भी बरामद कर ली गई |
पुलिस ने किया हीरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार
डीएसटी की सहायता से हनुमानगढ़ की जंक्शन थाना पुलिस ने हीरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | इस केस की पूरी कार्रवाई अरशद अली के द्वारा की जा रही है उन दोनों तस्करों को नशा मुक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है |
पुलिस के द्वारा उन पर पूरी कार्रवाई की जा रही है | उनके पास से पुलिस के द्वारा हीरोइन नकद राशि और नकद राशि की गई है | इन दोनों युवकों के द्वारा हीरोइन की तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है | इस केस की आगे की कार्रवाई अजय गिरधर को सौंप दी गई है जो सदर थाना के प्रभारी हैं |
क्लब के बाहर हरियाणा में करवाया गया बम ब्लास्ट , लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर किया जा रहा है शक
उन दोनों तस्करों को किस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है
सतपाल बिश्नोई जो की जंक्शन हनुमानगढ़ जंक्शन सिटी के थाना अधिकारी हैं , उनके द्वारा बताया गया कि इन दोनों तस्करों को जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत के तहत गिरफ्तार किया गया है |
जीरो टॉलरेंस अभियान के अनुसार अवैध रूप से नशे वाले पदार्थ को बेचने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है | अरशद अली ने इस अभियान के तहत इन दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है | इन दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी और उनके पूरे समूह का भी पता लगाया जाएगा |
पुलिस ने उन दोनों युवकों से कितनी हीरोइन बरामद की
जब एसआई गजेंद्र शर्मा की पूरी टीम क्षेत्र में घूम रही थी तब उनको एक डीएसटी टीम की सूची आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास उन्होंने जब दो बाइक पर सवार युवकों को रोकने की कोशिश की तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे | उनके भागने के कारण पुलिस को उन पर शक हो गया और पुलिस ने उनका पीछा किया |
उनको पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उन दोनों युवकों की और बाइक की तलाशी ली तब पुलिस को उन दोनों युवकों के पास से 100.58 ग्राम हीरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है और हीरोइन की बिक्री से प्राप्त हुए 28 हजार रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई जो पुलिस के द्वारा बरामद कर ली गई है | पुलिस के द्वारा वह बाइक भी बरामद कर ली गई है जिस पर हीरोइन की तस्करी की गई थी |

दोनों युवकों की पहचान
जब इन दोनों युवकों की पुलिस ने तलाशी ली तो उन्हें 100.58 ग्राम हीरोइन बरामद हुई और कुछ नगद पैसे बरामद हुए | पुलिस ने इन दोनों युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया |
पुलिस ने इन दोनों युवकों की पहचान की | इन दोनों युवकों का नाम समीर पुत्र श्यामलाल और राहुल पुत्र चंद्र प्रकाश है और वह दोनों फाजिल्का के निवासी हैं |
तस्कर हीरोइन ड्रग्स कहां से लेकर आते हैं
थाना अधिकारी को दोनों युवकों से पूछताछ में पता चला कि वह दोनों युवक अभी हनुमानगढ़ जंक्शन में स्थित साईं बाबा कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहते थे |
पुलिस ने उन दोनों की पूरी तरह से तलाशी ली और उनसे हीरोइन , हीरोइन की बिक्री से प्राप्त हुए पैसे और एक बाइक बरामद कर ली है | जब उनसे हीरोइन के बारे में ज्यादा पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि वह यह हीरोइन पंजाब से लाकर राज्य में बेचते हैं | अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हीरोइन की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है |
इस मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है | इस तस्करी में शामिल लोगों से उनके समूह के बारे में पूछताछ की जा रही है | इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है |
