आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को भेजा गया14 दिन की न्यायिक हिरासत में

AAP नेता अमानतुल्लाह खान को 2 सितंबर को वक्फ बोर्ड में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था | अमानतुल्लाह खान घोटाला के आरोप में अब तक 7 दिन ED रिमांड में रह चुके हैं |
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की एक अदालत ने आज सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है |
वह न्यायिक हिरासत में 23 सितंबर तक रहेंगे | इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में ED ने कोर्ट से अमानतुल्लाह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था | अमानतुल्लाह को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज राकेश स्याल की कोर्ट ने सुनाया था |
अमानतुल्लाह खान के वकील ने सुनवाई के दौरान कहां अमानतुल्लाह खान जेल में नहीं भेजा जाना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भी नहीं भेजना चाहिए बल्कि उन्हें रिहा कर देना चाहिए | जब भी उनका कोर्ट में जरूरत होगी तो अमानतुल्लाह खान को कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा | अमानतुल्लाह खान के वकील नेयह भी मांग रखी कि यदि उन्हेंजेल में भेजा जाएगा तो उन्हें घर का खाना पहुंचाने की और विधायक निधि का इस्तेमाल करने के लिएहस्ताक्षर करने की अनुमति दी जाए |
ED – क्या अमानतुल्लाह खान को हिरासत में रखने की जरूरत है ?
अमानतुल्लाह खान को हिरासत में भेजने के लिए ED ने कोर्ट से अनुरोध किया था | स्पेशल जज राकेश स्याल को एजेंसी ने बताया कि अब उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ करने की कोई जरूरत नहीं है | उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाना चाहिए क्योंकि अगर वह बाहर रहेंगेतो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं | अमानतुल्लाह खान अब तक 7 दिन हिरासत में रह चुके हैं और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की जा रही है |
कोर्ट ने पिछले हफ्ते बढ़ाई थी रिमांड
कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को ED की अवधि 3 दिन के लिए बढ़ाते हुए बताया कि उनका सामना उनके आरोपी साथी और गवाहों से भी करवाने की जरूरत पड़ सकती है | आरोपी की ED की अवधि बढ़ाने का अनुरोध सही लगा था क्योंकि आरोपी का सामना 48 गवाहों और अन्य लोगों के बयानों से करवाना पड़ सकता है | इसलिए यह बात जज को सही लगती है कि अमानतुल्लाह खान को न्यायिक हिरासत में रखना चाहिए | जज ने हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है और अब उन्हें 9 सितंबर को पेश किया जाएगा |
विधायक को क्यों लिया गया हिरासत में
अमानतुल्लाह खान को इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने 4 दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट के सामने पेश किया गया था |
2 सितंबर को दिल्ली के ओखला क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के घर की तलाशी लेने के बाद ED के द्वारा इन्हें हिरासत में ले लिया गया | उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया |
