जब एक महिला उधार दिए हुए पैसे वापस मांगने गई तब महिला पर किया लोहे की एंगल से हमला : एक महिला ने राजू नाम के व्यक्ति को पैसे उधार दिए , जब वह अपने उधार दिए गए पैसे वापस मांगने गई तो उन्होंने उस महिला पर लोहे की एंगल से हमला किया और उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट आई |
आखिर क्या है पूरा ममता
यह पूरा मामला हनुमानगढ़ का है | जब एक महिला अपने उधार दिए हुए पैसे वापस मांगने गई तो महिला पर एक लोहे की एंगल से हमला किया गया |
जिसके दौरान महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई | इस मामले के बारे में संगरिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है | इस मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है |
अगले महीने से वाहन के मालिक को करना होगा पोर्टल पर आवेदन
इस मामले में महिला ने दिया अपना बयान
वीना देवी पत्नी बिट्टू गिल ने लिखित रिपोर्ट में बताया है कि राजू पुत्र धनाराम को उसने लगभग 5 महीने पहले 60 हजार रुपए उधार दिए थे, लेकिन उसने अभी तक उसके पैसे वापस नहीं लौटाए |
वह रुपए को लेकर बहाना बनाने लगा कि वह पैसे जल्दी लौटा देगा | जब भी वीना की राजू से फोन पर बात हुई तो उसने बोला कि वह जल्दी पैसे लौटा देगा |
पिछले दो महीने से तो उसने वीना का कॉल उठाना भी बंद कर दिया है | जब वीना की बात राजू से नहीं हुई तो वह पैसे मांगने उसके घर पर गई लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिला | घर पर उसका एक लड़का था |

वीना पर किया लोहे की एंगल से हमला
जब वीना की बात राजू से नहीं हुई तो वह पैसे मांगने उसके घर पर गई लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिला | घर पर उसका एक लड़का था | जब वीना ने राजू के बेटे से राजू के बारे में पूछा तो उसने वीना के साथ बदतमीजी की और लोहे की एंगल से उस महिला पर वार किया जिसके कारण वीना गंभीर रूप से घायल हो गई |
वीना के सिर पर गंभीर चोट आई | जब वीना पर हमला किया तो वह जोर से चिल्लाई | वीना के चिल्लाने के कारण पड़ोस के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और उसको हॉस्पिटल लेकर गए | पुलिस के द्वारा यह मामला दर्ज कर लिया गया है | इस मामले की जांच की जा रही है |
