बिहार के छात्रों से पश्चिम बंगाल में हुआ दुर्व्यवहार , आखिर तेजस्वी को चिराग ने क्या नसीहत दी
जाति का मुद्दा राजद सुप्रीमो लालू यादव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र राम मांझीके बीच लगातार चरम सीमा पर है | केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है और अपने बयान में राजद हमला किया है | चिराग ने कहा है कि जिस तरह मांझी को अपमानित करने की कोशिश की गई है इससे दलित वर्ग का एक बड़ा समुदाय खुश नहीं है |
उनका यह भी कहना है कि लालू यादव को बात करते समय सोचना समझना चाहिए | नहीं तो इसे बाद में कहीं जाकर विद्वेष की भावना भड़काने की कोशिश की गई है जो की संपूर्ण तरीके से गलत है | पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर हमला किया गया है | इस हमले के बारे में चिराग पासवान ने तेजस्वी को भी सलाह दी है कि आप अगर गठबंधन में है तो उसे छोड़ दीजिए |

बिहार के छात्रों की पिटाई बंगाल में होती है और दूसरी तरफ यहां के लोग एक दूसरे का मुंह गठबंधन में देख रहे हैं | उसे गठबंधन से अगर तेजस्वी अलग होते हैं तो यह उनका एक बड़ा कदम होगा | हमेशा ही ममता बनर्जी सरकार में गलत होता रहा है | यह सब केंद्रीय मंत्री चिराग के द्वारा बयान दिया गया है | बिहार के छात्रों के साथ बंगाल में बुरी तरह से मारपीट की गई है |
इंडिया गठबंधन के लोगों को इस मामले पर जरूर बोलना चाहिए | विधानसभा चुनाव में बिहार का पूरा युवा मामला देख रहा है और विधानसभा चुनाव में इसका जवाब जरूर देगा |
