भारत माता चौक पर किसानों ने किया चक्का जाम : MSP पर खरीफ फसलों की खरीद की मांग , रास्ता 1 घंटे बाद खोला गया
किसान कहां पर आंदोलन पर बैठे हैं
MSP पर खरीफ फसलों की खरीद शुरू करने की मांग को लेकर किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के नीचे मंगलवार को हनुमानगढ़ टाउन में भारत माता चौक पर चक्का जाम कर दिया | किसानों ने वाहनों को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया और पूरा रास्ता जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए जिसके कारण टाउन में जंक्शन की तरफ के अलावा सतीपुरा बाईपास पर वाहनों की लाइन लग गई थी |
किसानों का धरने पर बैठने का कारण

इस मौके पर हुई सभा में भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रेशमसिंह मन्नू का ने कहा कि MSP पर खरीफ की फसलों की खरीद की मांग को लेकर किसान जिला कलेक्टर के समक्ष 19 सितंबर से धरने पर बैठा है लेकिन किसानों की सरकार या प्रशासन लेवल पर कोई सुनाई नहीं कर रहे हैं |
उनका कहना है कि सिर्फ मंच पर ही कहा जाता है कि किसानों को MSP दी जा रही है जबकि किसानों को किसी भी फसल पर MSP नहीं मिल रही है | पिछले दिनों किसानों ने धरना स्थल पर बैठक कर निर्णय लिया था कि भारत माता चौक पर 8 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे से चक्का जाम किया जाएगा , किसानों ने मांग थी कि धान ,मूंग, मूंगफली,बाजरे सहित अन्य फसलों की MSP किसानों ने निर्धारित कर रखी है , उनकी सरकारी खरीद की जाए |
राय साहब चार ने कहा थी सरकार एक तरफ एमएससी पर खरीद की बात कर रही है और दूसरी तरफ 20 दिन से हनुमानगढ़ की मंडी में धान पड़ा है लेकिन सरकार खरीद नहीं रही है |
जयपुर में एमएससी की खरीद से संबंध में बातचीत हुई है लेकिन किसान प्रतिनिधियों को धोखा देकर वापस भेज दिया गया | 19 सितंबर से किसान जिला मजिस्ट्रेट धरने पर बैठा हुआ है यदि फसलों की MSP पर जल्द ही खरीद शुरू नहीं की गई तो आंदोलन बढ़ाया जाएगा |
