बाइक सवार युवक हीरोइन सहित गिरफ्तार , युवक नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया और उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई |
पुलिस ने बाइक सवार युवक को हनुमानगढ़ जिले की गोलूवाला थाना में 10 ग्राम हीरोइन के साथ पकड़ा है | पुलिस ने युवक से 10 ग्राम हीरोइन बरामद की है | NDPS एक्ट के तहत युवक को गिरफ्तार किया है | उस के पास से पुलिस मेंतस्करी में प्रयुक्तराइडर बाइक भी जब्त कर ली है | पीलीबंगा पुलिस मामले की आगे की जांच करेंगे |

रविवार रात्रि को गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी SI रमेश प्रति पन्नू के नेतृत्व में टीम पुलिस थाना के सामने नाकाबंदी कर रही थी | नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक को रुकवायाऔर रुकवा कर उसकी तलाशी लि तो पुलिस को युवक से10.06 ग्राम हीरोइन मिली और पुलिस ने युवक की बाइक जब्त कर ली और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया | यह युवक अमरचंद पुत्र इंद्रजीत नायक निवासी चक पाँच एलकेएस हासलिया कंकड़वाला पीएस लूणकरसर जिला बीकानेर का है |
NDPS एक्ट के तहत युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया | युवक की बाइक भी जब्त कर ली गई और उसे सारा हीरोइन बरामद कर लिया गया | मुकदमे की आगे की जानकारी SI मुकेश कुमार के द्वारा की जाएगी |
