बॉलीवुड का सबसे बड़ा आइफा अवॉर्ड शो अब होगा जयपुर में : एग्रीमेंट दिया कुमारी की मौजूदगी में साइन किया गया
अगले साल मार्च में राजधानी जयपुर में बॉलीवुड के सितारों का मेला लगेगा | सबसे बड़ा अवार्ड इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी के आयोजन उसके लिए रविवार को एग्रीमेंट किया गया |
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की मौजूदगी में जयपुर के अल्बर्ट हॉल में यह सेरेमनी हुई थी | पर्यटन कमिश्नर विजय पाल ने आईफा अवार्ड शो के लिए एमओयू साइन किया |आइफा के वाइस प्रेसिडेंट भी मौके पर उपलब्ध रहे | अगले साल जयपुर में 7 से 9 मार्च तक यह आयोजन किया जाएगा |
भारत में दूसरी बार आइफा अवॉर्ड शो

3 दिन आईफा अवार्ड शो जयपुर एग्जिबिशन एंड कमीशन सेंटर 7 मार्च से शुरू होगा | आपको बता दे की आइफा अवॉर्ड शो इंडिया में दूसरी बार होने जा रहा है | पहले यह शो मुंबई में 2019 में हुआ था |
जयपुर में शो का आयोजन होने से टूरिज्म और इंडस्ट्री की दृष्टि से फायदा होने की उम्मीद है | जयपुर में अभी तक इंटरनेशनल लेवल के जो आयोजन हुए हैं उनमें से लिटरेचर फेस्टिवल प्रमुख है |
आईफा अवार्ड इस साल कौन होस्ट करेगा
24 वे आईफा अवार्ड शो का आयोजन इस साल अबूधाबी के यास में 27 से 29 सितंबर तक होगा | आईफा अवार्ड के आयोजन के लिए हाल ही में मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है | इस के होस्ट करण जौहर और शाहरुख खान रहेंगे |
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण जौहर और शाहरुख खान के साथ अन्य भी सेलिब्रिटी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे | शाहरुख खान का फनी अंदाज दिखा |
एक बाघ ने ट्यूटोरियल लड़ाई में गवाई अपनी जान : बाघ का सबसे शव रणथंबोर में मिला जो पूरी तरह से जख्मी था |
