झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर बिजनेसमैन से मांगे 10 लाख रूपए , बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फसाने की धमकी
 झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर बिजनेसमैन से मांगे 10 लाख रूपए , बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फसाने की धमकी

 झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर बिजनेसमैन से मांगे 10 लाख रूपए , बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फसाने की धमकी

 झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर बिजनेसमैन से मांगे 10 लाख रूपए , बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फसाने की धमकी

जयपुर में एक बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है | इस मामले में एक बिजनेसमैन को लड़की ने हनी ट्रैप में फसाने की धमकी दी है | बिजनेसमैन से वह फेसबुक रिक्वेस्ट के माध्यम से मिली थी  |

बिजनेसमैन की उस लड़की से फेसबुक के जरिए बात हुई थी | उसने अपनी लोकेशन भेजी और काम के बहाने से बिजनेसमैन को मिलने बुलाया था | फिर बिजनेसमैन को धमकाकर उसने 10 लाख रुपए का चेक ले लिया | 

 

यह पूरा मामला क्या है ? 

इस मामले में बिजनेसमैन ने उस लड़की और उसके दोस्त के खिलाफ चित्रकूट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है | एक बिजनेसमैन को लड़की ने हनी ट्रैप में फसाने की धमकी दी है |

बिजनेसमैन से वह फेसबुक रिक्वेस्ट के माध्यम से मिली थी  | बिजनेसमैन की उस लड़की से फेसबुक के जरिए बात हुई थी | उसने अपनी लोकेशन भेजी और काम के बहाने से बिजनेसमैन को मिलने बुलाया था | फिर बिजनेसमैन को धमकाकर उसने 10 लाख रुपए का चेक ले लिया | इस मामले की जांच SI अमीलाल के द्वारा की जा रही है | 

3 बदमाश आए पेट्रोल भरवाने के बहाने से पेट्रोल पंप लूटने, बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर किए तीन फायर 

वह बिजनेसमैन कौन है ? 

यह बिजनेसमैन एक 66 वर्ष का व्यक्ति है जो मार्बल का बिजनेस करता है | यह चित्रकूट नगर का ही निवासी है | बिजनेसमैन को लगभग एक महीने पहले एक लड़की कविता की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी | 

 झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर बिजनेसमैन से मांगे 10 लाख रूपए , बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फसाने की धमकी
झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर बिजनेसमैन से मांगे 10 लाख रूपए , बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फसाने की धमकी

बिजनेसमैन की मुलाकात उस लड़की से कैसे हुई थी ? 

बिजनेसमैन की इस लड़की से मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी | इस लड़की का नाम कविता है | इस लड़की का नाम बदला हुआ है | फेसबुक के माध्यम से उन दोनों के  नंबर एक्सचेंज हुए थे |

उस लड़की ने बिजनेसमैन से कहा कि हमारे घर में काम चल रहा है इसलिए उसको मार्बल की जरूरत है | लड़की  ने बिजनेसमैन को अपनी लोकेशन भेजी और काम के बहाने से मिलने बुलाया |

कविता ने बिजनेसमैन को लगभग 20 से 25 दिन पहले लोकेशन भेजी थी | कविता ने बिजनेसमैन को लोकेशन भेज कर गांधी पथ में एक होटल में मिलने बुलाया | उसने कहा कि आप हमारे फ्लैट की दीवारों का मेजरमेंट लेकर मार्बल का काम शुरू कर दे | 

 

रेप के मामले में फंसाने की दी धमकी 

उस महिला ने 3 दिसंबर को अपने फ्लैट पर काम करने के बहाने से बिजनेसमैन को बुलाया | जब उन्हें पता चला की भाई भाभी घर पर नहीं है तो वह भी घर से बहार आ गए |

उस लड़की ने लोकेशन भेजकर दोबारा 9 दिसंबर को भाई भाभी से मिलने बुलाया | उसके भाई भाभी ने कहा  की आप फ्लैट की मेज़रमेंट लेकर अपना काम शुरू कर दिया |

बिजनेसमैन ने बताया की जब मैं काम कर रहा था तब कविता आपत्तिजनक कपडे पहन कर आई | जब बिजनेसमैन ने आपत्ति जताई तो वह जोर जोर से चिल्लाने लगी और अपने कपडे फाड़कर बिजनेसमैन को झूठे रैप केस में फ़साने की धमकी दी | 

 

झूठे केस में फसाने की धमकी देकर 10 लाख वसूल किए 

बिजनेसमैन ने लड़की को 45 हजार रुपए देकर वहां से निकलने की विनती की | उस लड़की ने बिजनेसमैन से 10 लाख रुपये की मांग की | कविता  बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फ़साने की धमकी दी |

जब बिजनेसमैन के पास 10 लाख रुपये नहीं थे तो उसने सेल्फ के नाम पर 10 लाख रुपए का चेक ले लिया | बिजनेसमैन इस घटना से बहुत ज्यादा डर गया था इसलिए उसने इस बात के बारे में किसी को भी नहीं बताया | बिजनेसमैन ने लड़की को मोबाइल नंबर और फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया और चेक का पेमेंट भी ब्लॉक करवा दिया | 

ऐसा करने पर वह लड़की कविता अपने दोस्त के साथ 21 दिसंबर को आकर उसको धमकी देने लगती है | बिजनेसमैन ब्लैकमेल से बहुत ज्यादा परेशान हो गया था इसलिए उसने चित्रकूट नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया  | पुलिस के द्वारा इस मामले के बारे में जांच की जा रही है | 

3 बदमाश आए पेट्रोल भरवाने के बहाने से पेट्रोल पंप लूटने, बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर किए तीन फायर 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *