5 सितंबर को जब क्लास में बच्चे लड़ाई कर रहे थे ,बच्चों की आवाज सुनकर दौड़ती हुई टीचर पहुंची , फिर ऐसा क्या हुआ
अध्यापक को कुछ बच्चे आकर बताते हैं कि क्लास में लड़ाई हो रही है यह बात सुनते ही क्लास टीचर क्लास में भागते हुए जाते हैं|
महाराष्ट्र के एक स्कूल में टीचर्स डे पर टीचर को एक खूबसूरत सरप्राइज मिला था | उस समय स्कूल में छात्रों ने लड़ाई का नाटक करके टीचर को क्लास में बुलाया और उनको एक खूबसूरत सरप्राइज दिया | इसका एक क्लिप दसवीं क्लास के छात्रों के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है |
कुछ स्टूडेंट टीचर के पास भागते हुए आते हैं और उन्हें अचानक जाकर बताते हैं क्लास में सभी बच्चे लड़ाई कर रहे हैं यह बात सुनते ही टीचर दौड़कर क्लास की और भागती है कि आखिर क्लास में ऐसा क्या हुआ है जिसके कारण बच्चे लड़ाई कर रहे हैं |
लेकिन जब टीचर क्लास में पहुंचती है तो टीचर को स्वागत लड़ते हुए नहीं बल्कि खुशी से उनका स्वागत करते हुए मिलते हैं और उनको एक प्यारा सा सरप्राइस देते हैं | बच्चे उनका स्वागत फूलों के गुलदस्ते से करते हैं और उनके लिए तालिया भी बजाते हैं | बच्चों की तरफ से इतना प्यार सरप्राइज देखकर टीचर का गुस्सा प्यार और खुशी में बदल गया उनको एहसास हुआ कि यह सब बच्चों ने उनको सरप्राइज देने के लिए किया है |
टीचर ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनको सरप्राइज देने के लिए धन्यवाद भी किया | पता चलता है कि टीचर सभी बच्चों की कितनी केयर करती है और उनका कितना ध्यान रखिए | बच्चों ने भी टीचर के लिए अपने प्यार को दिखाया और उन्हें सरप्राइज दिया |
3 आरोपी महिला से लूटपाट के मामले में गिरफ्तार , एक ग्रुप के दो आरोपियों को किया जेल में बंद