कार्यालय में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए कलेक्टर ने : स्वच्छता ही सबसे प्रमुख उपाय है मौसमी बीमारियों से बचने का |
सोमवार को हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर कानाराम ने विभागीय कार्यो और नशा मुक्ति मानस अभियान की समीक्षा की बैठक ली | उनके द्वारा बताया गया कि बीमारियों के संक्रमण से बचने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रखें |
अस्पताल में डॉक्टरों की समय बाद उपस्थित,जांच उपकरण और दवाइयां की उपलब्धता को ध्यान में रखें ताकि आपका उपचार होने में किसी भी प्रकार से कोई देरी न हो | मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अच्छा उपाय स्वच्छता होता है |
इसलिए उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि सभी अपने कार्यालय की सफाई रखें और स्वच्छता का विशेष ध्यान दे | ताकी मौसमी बीमारियों का संक्रमण से आप सभी बच सके | आप सभी को जिले वालों को सुरक्षा के लिए जागरूक करें |
गली मोहल्ले में नगर परिषद नियमित रूप से फॉगिंग करवाई | उन्होंने पेड़ कटाई के लिए भी बोला जो भी विद्युत लाइनों के नजदीक है | उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत कट करने की सूचना जिले वासियों को देने को कहा| नशा मुक्ति मानस अभियान की समीक्षा की |
उन्होंने यह भी बताया कि नशा स्वास्थ्य को भी खराब करता है और पारिवारिक माहौल भी खराब होता है | उन्होंने नशा मुक्ति संकल्पन को साकार करने के लिए मानस अभियान को मन से जोड़ने की बात की | CMHO नशा मुक्ति काउंसलिंग की हेल्पलाइन नंबर पर फोन का नियमित फॉलो अप करें |
ई-शपथ के क्यूआर कोड कार्यालय में

नशा मुक्ति के लिए जिले वासियों को इस वर्ष ई- शपथ दिलाई जाएगी | सभी राजकीय कार्यालय ,महाविद्यालय और सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड दरवाजे पर चिपकाने का निर्देश दिए |
उन्होंने पुलिस और औषधि नियंत्रक टीम के लिए उन्होंने नशा रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए | प्रगति बढ़ाने के लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपलब्ध हुए |
