कांग्रेस के बागी नरेश मीणा चुनाव लड़ेंगे , देवली उनियारा से : डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी जगमोहन के लिए भवानी को रूठाकर बैठे थे |
राजस्थान के उपचुनाव में देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है | अपना नामांकन कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने भी दाखिल कर दिया है | नरेश मीणा नामांकन के बाद समर्थको को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्क्रिप्ट को मैं ही लिखूंगा और मैं ही इसमें अभिनय करूंगा | उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म में मैं ही हीरो और विलन रहूंगा | उन्होंने कहा कि नरेश मीणा चुनाव नहीं लड़ते बल्कि युद्ध लड़ते हैं |
डोटासरा ने कहा कि SI भर्ती निरस्त करने और भ्रष्टाचार मिटाने की बातें कहां गई

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दोसा में डीसी बेरवा के नामांकन की सभा में किरोड़ी मीणा पर निशाना साधा है | डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी भवानी को रूठाकर जगमोहन जी के लिए बैठे थे क्या |
उन्होंने यह भी कहा कि SI भर्ती निरस्त करने और भ्रष्टाचार की बातें मिटाने की बात कहां गई | डोटासरा ने कहा कि ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना पड़ेगा जो अपने भाषण में कुछ और कहता है और बाद में कुछ और होता है | उन्होंने यह भी कहा कि इस पत्थर तोड़ने वाले का नंबर कब आएगा ? बाबा अब डीसी बैरवा के रूप में पत्थर तोड़ने वाले का नंबर आएगा |
देवली उनियारा में आज सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 महीने से सरकार है लेकिन लग नहीं रहा है कि सरकार आ गई है | उन्होंने कहा कि आज बच्चा बच्चा कांग्रेस की सरकार को राजस्थान में याद कर रहा है | उन्होंने कहा कि मगरमच्छ पकड़ने की चक्कर में खुद खा खा कर अकड़ रहे हैं लेकिन अभी तक चूहा भी नहीं पकड़ पाए |
भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में ज्योति मिर्धा ने नागौर के खींवसर में हनुमान बेनीवाल पर सियासी वार किया है | मृदा ने सभा में बिना किसी का नाम लिए हनुमान बेनीवाल पर वार किया है | उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बात करते हैं , लेकिन पहले बाई फिर भाई और अब लुगाई को टिकट | भाजपा नेता ने कहा कि अब मामला त्रिकोणीय संघर्ष हो गया है इसलिए अभी मुकाबला करने में और भी मजा आएगा |
भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम संकल्प पत्र की बातों को पूरा कर रहे हैं | हमारे सामने वाले नेताजी ने कहा कि मैं विधानसभा में तेजाजी का जयकारा लगा दिया दिया है | इआरसीपी और यमुना जल समझौता पर काम किया |
इस बार 20 साल बाद लूनी नदी चली है | उन्होंने कहा कि जिनके मन में काम करने की तमन्ना होती है , ऊपर वाला भी उसी की मदद करता है | विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन का आज अंतिम दिन था |
बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं | नामांकन के बाद जो सभाएं आयोजित की गई है उसमें बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता संबोधित करेंगे |
