RPSC के तीन पूर्व अध्यक्ष धंधलियौ में शामिल :’ पीतल की लॉन्ग ‘बयान पर कहा- वसुंधरा का ठीक कहना |

RPSC के तीन पूर्व अध्यक्ष धंधलियौ में शामिल :’ पीतल की लॉन्ग ‘बयान पर कहा- वसुंधरा का ठीक कहना |

RPSC के तीन पूर्व अध्यक्ष धंधलियौ में शामिल :’ पीतल की लॉन्ग ‘बयान पर कहा- वसुंधरा का ठीक कहना |

कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा जो इस्तीफा दे चुके हैं ने कहा है कि तीन पहले RPSC अध्यक्ष ने पैसा लेकर RAS ,RPS , और दूसरी नौकरियां दी | SOG हेड  को वह इससे जुड़ी जानकारी देंगे |

RPSC अध्यक्ष और मेंबर को चुनने में किरोड़ी ने राजनीतिक दखल बंद कर UPSC की तर्ज पर चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है | कोर्ट में मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर कैस को लेकर उन्होंने अफसर को दोषी ठहराया |

किरोड़ी ने बोला की मुख्यमंत्री का कार्यकर्म जिन अधिकारियों के द्वारा बनाया गया था ,उन्होंने इस केस की जानकारी,पहले क्यों नहीं ली | वसुंधरा राजे ने हाल ही में अपने एक कथन में कहा है कि कुछ ‘लोगों को पीतल की लॉन्ग मिल जाती है ‘ वह खुद को सर्राफ समझने लगते हैं | इस बात पर उन्होंने बोला कि वसुंधरा राजे का कहना ठीक है |

अपने मंत्री पद से लेकर , भाई की दौसा विधानसभा से टिकट की दावेदारी जैसे बहुत से सवालों का बिना किसी डर जवाब दिया | 

चुनाव के दौरान डॉक्टर किरोडी ने बयान दिया था कि मुझे केवल 7 सीटों की जिम्मेदारी थी और उनकी कमजोरी के कारण पार्टी चुनाव हारी इसलिए डॉक्टर किरोड़ी ने कहा कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी की मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दु इसलिए मैंने इस्तीफा  दे दिया | बाद में जब  मुख्यमंत्री और संगठन के दूसरे लोगों ने मुझे कहा कि आप लौट आओ |

डॉक्टर किरोडी का कहना है कि एग्जामिनेशन हॉल से CCTV कैमरे हटवाकर शिव सिंह राठौड़ ने अपने कई लोगों को RAS ,RPS ,बनवा दिया | यह आरोप मैंने बहुत बार लगाया है |

माकन- गहलोत पुरानी कड़वाहट मिटाकर करेंगे अब साथ में काम , प्रीमियम ऑब्जर्वर बनाया हरियाणा चुनाव में; वेणुगोपाल ने जारी किए संदेश

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *