अगले महीने से वाहन के मालिक को करना होगा पोर्टल पर आवेदन 
अगले महीने से वाहन के मालिक को करना होगा पोर्टल पर आवेदन 

अगले महीने से वाहन के मालिक को करना होगा पोर्टल पर आवेदन 

अगले महीने से वाहन के मालिक को करना होगा पोर्टल पर आवेदन 

सरकार दे रही है वाहनों पर सब्सिडी 

सितंबर 2022 से हनुमानगढ़ परिवहन विभाग की ओर से अब तक खरीदे हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दी जाएगी | सरकार के द्वारा इसके लिए 200 करोड रुपए का बजट जारी किया गया है |

इस प्रमोशन फण्ड बनाने की घोषणा सरकार ने वर्ष 2024 25 के बजट में की थी | सभी वर्ग के ई वाहनों पर सब्सिडी तैयार की गई है |  1 सितंबर 2022 से लेकर अब तक जितने भी ई वाहनों  का पंजीकरण किया गया है |

उन वाहनों पर लगे स्टेट जीएसटी का 100 फ़ीसदी पुनर्भरण और प्रोत्साहन किया जाएगा | यह रिफंड विभाग के अनुसार पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा | 

एक महिला ने घर से बिना बताए जाकर की कोर्ट मैरिज

किन वाहनों पर कितना रिफंड किया जाएगा 

इसमें 4000 से 10000 रुपए तक दो पहिया वाहनों पर,ई रिक्शा व ई कार्ड पर 4000 से ₹20000 तक , चार पहिया वाहनों पर 3000 से 50000 रुपए और आई बस पर एक से 500000 रुपए तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है |

इसके लिए परिवहन विभाग के पोर्टल पर वाहन मालिक को आवेदन करना होगा | प्रदेश में यह सब्सिडी करीब 1 लाख दो पहियों वाले साधन 50-50 हजार रुपए , ई कार्ट व ई ऑटो , रिक्शा आदि , 7 हजार ईवी कार , 500 ई बसो के मालिकों को दिया जाना है | 

अगले महीने से वाहन के मालिक को करना होगा पोर्टल पर आवेदन 
अगले महीने से वाहन के मालिक को करना होगा पोर्टल पर आवेदन

2022 के बाद अब फिर से करवाया जाएगा रिफंड 

इस सब्सिडी में हनुमानगढ़ के लगभग 7000 ईवी वाहनों के मालिक भी शामिल हैं जिनको रिफंड करवाया जाएगा | राज्य के परिवहन विभागों को सरकार से सब्सिडी की राशि मिल गई है |

पोर्टल पर काम चल रहा है | जिन भी लोगों को 2022 के बाद सब्सिडी नहीं मिली है उनको सब्सिडी देने की तैयारी की जा रही है |  

 

रिफंड के लिए वाहन मलिक को पोर्टल पर करना होगा आवेदन 

इसके लिए वाहन मालिक को पोर्टल पर आवेदन करना होगा | सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा | पोर्टल पर अभी काम चल रहा है | जल्द से जल्द पोर्टल पर सब्सिडी की शुरुआत हो जाएगी |

राज्य के परिवहन विभागों को सरकार से सब्सिडी की राशि मिल गई है | विभाग यह राशि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बांट रहा है | 

नशा माफिया पर चला बुलडोजर,रावतसर प्रशासन की हो रही प्रशंसा 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *