ED का एल्विस यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ एक्शन , करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त की : युटुबर एलविश यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ परवर्तन निदेशालय ED ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनकी प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है |
यूपी और हरियाणा में यह संपत्ति जब्त की गई है | एलविश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला ED ने दर्ज किया था | एल्विस और फाजिलपुरिया के बयान ED पहले ही दर्ज करवा चुकी है |
युटुबर एलविश यादव और कुछ अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संपत्ति को जब्त किया है | यह आदेश धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जारी किया गया है | ED ने एलविश यादव से पार्टी में मनोरंजन के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल और वित्तीय लेनदेन से संबंधित एक मामले में पूछताछ की है |
एल्विस यादव कौन है ?

जैसा कि आप सब जानते हैं की एलविश यादव एक युटुबर है जो यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं | हाल ही में आपने उन्हें बिग बॉस ओट 2 के सीजन में देखा था जिसको सलमान खान ने होस्ट किया था | इस टीवी शो के कारण एलविश यादव की पापुलैरिटी काफी हद तक बढ़ गई थीऔर एलविश यादव इस टीवी शो केविनर भी रहे थे |
आपको बता दे की इस टीवी शो में एलविश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी फिर भी उन्होंने इस टीवी शो में जीत हासिल की थी | यूट्यूब पर अपना ब्लॉगिंग भी जारी कर रहे हैं |
फाजिलपुरिया दीएलविश यादव से ही संबंध रखते हैंऔर जो सवाल एलविश यादव से पूछे गए थे | वही सवाल फाजिलपुरिया से भी पूछे गए हैं | फाजिलपुरिया एक सिंगर है | इनसे सवाल पूछा गए हैं कि वह पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल और वित्तीय लेनदेन से संबंध रखते हैं | ऐसा एक मामला पहले भी एलिस यादव के बारे में सामने आया था |
