गैर हाजिरी डालने का आरोप सफाई कर्मचारियों ने लगाया : कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन , जिला कलेक्टर द्वारा नाजायज परेशान किए जाने की कर्मचारियों ने शिकायत की है |
जिला मुख्यालय के पुराना शहर में लगे सफाई कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के साथ ज्ञापन दिया गया | जमादार के साथ कार्यवाहक सफाई का सब इंस्पेक्टर पर ड्यूटी के बावजूद भी अनुपस्थित डालने का ज्ञापन में आरोप लगाया है | सफाई कर्मचारियों के साथ जिला कलेक्टर ने कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे |
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील नरवाल ने बताया कि नियमित तौर पर पुराना शहर क्षेत्र में लगे सफाई कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग दिन ड्यूटी करने के बावजूद उनकी अनुपस्थिति डाल दी गई है | इस कारण से कर्मचारी भड़के हुए हैं | उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि हाजिरी रजिस्टर में अनुपस्थित डालने के कारण उन्हें अपने इस महीने की तनख्वाह में वेतन काटने का डर परेशान कर रहा है |

कर्मचारियों के द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि कार्यवाहक सब इंस्पेक्टर और जमादार त्योहार की छुट्टियों में भी ओवरटाइम काम करवाते हैं | जिला कलेक्टर द्वारा नाजायज परेशान किए जाने की कर्मचारियों ने शिकायत की है | कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में हाजिरी रजिस्टर में गलत तरीके से अनुपस्थित डाली गई | अनुपस्थिति को उपस्थिति में बदलने की मांग की गई है |
