गोविंद को पैर पर लगी गोली , आखिर गोविंद को कैसे लगी गोली : मंगलवार को अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लग गई है | पुलिस ने बताया कि उनकी खुद की रिवाल्वर से गलती से गोली चल गई |
बॉलीवुड के सुपरस्टारएक्टर गोविंदा कोअपनी खुद की लाइसेंस वाली रिवाल्वर सेगलती से गोली लग गई है | उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | अभी तो डॉक्टर उनकी हालत सही बता रहे हैं | गोविंदा के मैनेजर के द्वारा बताया गया है कि गोली उनके पैर में लगी है और वह अभी खतरे से बाहर है |
मंगलवार की सुबह एक्टर गोविंदा को गोली लग गई है | पुलिस ने बताया कि उनके पास एक लाइसेंस वाली रिवाल्वर है और इसी रिवाल्वर से गोली गलती से लग गई है और यह गोली उनके पैर में लगी है |
उन्होंने यह भी दावा किया है कि भी रिवाल्वर का लॉक खुला रह गया था और जब यह रिवाल्वर नीचे गिरा तो उनके पैर में गोली लग गई | यह घटना कल की है | जब वह एयरपोर्ट के लिए निकल रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हो गया |
गोली कब और कैसे चली ?

मुंबई के जुहू में स्थित अपने घर से गोविंद सुबह करीब 4:45 बजे निकलने ही वाले थे | वह अपनी फ्लाइट कोलकाता के लिए लेने जा रहे थे | तभी अचानक रिवाल्वर से गोली चल गई और गोविंदा घायल हो गए |
गोविंदा के द्वारा इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है | गोविंद को इलाज के लिए मुंबई में ही पास के हॉस्पिटल क्रिकेटीयरअस्पताल में ले जाया गया है और उनकी उम्र 60 साल है |
पहले उनके पैर से गोली निकाली गई और अब वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं |
आखिर गोविंद कहां जाने की तैयारी कर रहे थे ?
गोविंद कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उनको गोली लग गई और वह कोलकाता नहीं जा पाए | गोविंदा ने बताया कि वह कोलकाता में एक शो के लिए सुबह 6:00 बजे की फ्लाइट पकड़ने वाले थे और मैं एयरपोर्ट पहुंच गया था |
गोविंदा की एयरपोर्ट के लिए अपने घर से निकलने ही वाले थे कि उनके साथ यह हादसा हो गया और वह एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए | गोविंदा की मैनेजर ने बताया कि जब वह अपनी लाइसेंस रिवाल्वर को जब अलमारी में रख रहे थे तभी वह रिवाल्वर उनके हाथ से नीचे गिर गई और उससे गोली चल गई और वह सीधे उनके पैर पर जाकर लगी |
रिवाल्वर पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है
पुलिस की टीम गोविंदा के घर में गोली चलने की खबर मिलते ही उनके घर पर पहुंची | पुलिस के द्वारा मौजूद स्थिति की जांच की गई और गोविंदा के रिवाल्वर को अपने कब्जे में ले लिया गया | इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है |
इस गोली कांड पर अभी तक गोविंदा और उसके परिवार का कोई भी बयान नहीं आया है | फिल्म अभिनेता गोविंदा अभिनेता होने के साथ-साथ शिवसेना के नेता भी है और उन्होंने कुछ समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई है | गोविंद को बॉलीवुड में हीरो नंबर वन और कुली नंबर वन के नाम से भी जाना जाता है |
