हनुमानगढ़ में घग्गर नदी में पानी का लेवल कम होने से , होने  वाले फायदे और नुकसान के बारे में किसानों ने बताया
हनुमानगढ़ में घग्गर नदी में पानी का लेवल कम होने से , होने  वाले फायदे और नुकसान के बारे में किसानों ने बताया

हनुमानगढ़ में घग्गर नदी में पानी का लेवल कम होने से होने  वाले फायदे और नुकसान के बारे में किसानों ने बताया

हनुमानगढ़ में घग्गर नदी में पानी का लेवल कम होने से  होने  वाले फायदे और नुकसान के बारे में किसानों ने बताया

हनुमानगढ़ में घग्गर नदी में पानी का लेवल कम होने से , होने  वाले फायदे और नुकसान के बारे में किसानों ने बताया
हनुमानगढ़ में घग्गर नदी में पानी का लेवल कम होने से , होने  वाले फायदे और नुकसान के बारे में किसानों ने बताया

 

 

आज हम बात कर रहे हैं हनुमानगढ़ जिले में स्थित घग्गर नदी की | नजर नदी में पानी का लेवल कम होते जा रहा है | इसमें पानी बिल्कुल भी नहीं चल रहा है जिसके कारण आसपास के इलाकों को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है | आज हम आपको हनुमानगढ़ जिले के घग्गर नदी में पानी का लेवल कम होने के कारण होने वाले फायदे व नुकसान के बारे में बताएंगे | 

 

हनुमानगढ़ में घग्गर नदी की स्थिति :-

 

हनुमानगढ़ जिले के अमरपुरा थेड़ी के भद्रकाली मंदिर परिसर में स्थित है | इस नदी में पानी ओटू हेड हरियाणा से आता है और राजस्थान में प्रवेश करता है | इस नदी में पानी का बंद कर दिया गया  है | जिसके कारण नदी में पानी लेवल बहुत नीचे हो गया है | घग्गर नदी में पानी का स्तर बहुत नीचे हो गया है और यह धीरे-धीरे सूख जाएगा | जब बारिश होगी तभी पानी  लेवल बढ़ सकता है| 

 

घग्गर नदी में पानी का लेवल कम होने का कारण :-

 

 घग्गर नदी का उद्गम स्थल शिवालय की पहाड़ियां है जहां से घग्गर नदी की शुरुआत होती है | वहां पर बारिश कम होने के कारण अबकी बार घग्गर नदी में पानी का लेवल कम है | अगले साल जब बारिश ठीक से होगी तो घग्गर नदी में पानी का लेवल बढ़

 जाएगा |

 

घग्गर नदी में पानी के बारे में किसानों के विचार :-

 

जब आसपास के किसानों से घग्गर नदी के पानी के लेवल के बारे में बात की गई | आसपास के लोगों का यह कहना है कि ओटू हेड हरियाणा से पानी नहीं रोका गया है | हरियाणा से पानी आता है लेकिन वह सारा पानी सेमनाला छोड़ दिया जाता है जिसके कारण किसानों को बहुत परेशान होना पड़ता है और उन्हें खेती में पानी का कोई भी सहयोग नहीं मिल रहा है |

किसानों ने बताया कि पहले इस नदी का लेवल बहुत बढ़ जाता था और पानी पुल के ऊपर तक आ जाता था लेकिन अबकी बार पानी का लेवल बहुत कम है | जहां पर भद्रकाली मंदिर भी है |

यहां पर लोग माता के दर्शन करने आते हैं |  पंडित जी बताते हैं कि पहले यहां पर लोग घग्गर नदी में नाव भी चलाते थे | लेकिन घग्गर नदी में  अबकी बार पानी का लेवल बहुत कम है | किसानों का कहना है कि अगली बार पानी का लेवल बढ़ जाएगा |

 

हरियाणा में वीनेश फोगाट के खिलाफ उतारा कैप्टन बैरागी को , हरियाणा में बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *