हनुमानगढ़ में एसडीएम सीट पर मौजूद नहीं होने के कारण किसान बैठे धरने पर : किसानो की मांग थी माइनर नहर फिर से चालू करने की
क्या है पूरा मामला
एसडीएम के चेंबर में नहीं मिलने पर हनुमानगढ़ के चक एक एसटीजी के किसानों ने किया धरना और किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की |
किसानो की क्या मांग थी
सोमवार को सभी किसान भारत की जनवादी नौजवान सभा के बैनर के नीचे एसडीएम अधिकारि के कार्यालय पहुंचे और उनको अपनी एक मांग का ज्ञापन दिया | किसानों की मांग थी कि वह बंद की गई माइनर नहर को फिर से चालू करवाना चाहते थे |
इस मांग को लेकर किसान एसडीएम अधिकारी के कार्यालय ज्ञापन सौंपने आए थे लेकिन जब किसानों को एसडीएम चेंबर में एसडीएम नहीं मिला तो किसान नाराज हो गए | इस घटना से नाराज किसान और डीवाईअफआई कार्यकर्त्ता एसडीएम के कार्यालय के बाहर ही फर्श पर धरने पर बैठ गए | जब एसडीएम को किसानों के धरने के बारे में पता चला तो वह आधे घंटे बाद कार्यालय पहुंचे |
डीवाईअफआई कार्यकर्त्ता ने दिया किसानों का साथ
किसानों के साथ डीवाईअफआई कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे | डीवाईअफआई के तहसील के अध्यक्ष वेद मक्कासर ने इस
घटना के बारे में कहा कि 6 दिसंबर को अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड द्वितीय हनुमानगढ़ कार्यकाल की ओर से आदेश दिया गया है कि चक एक एसटीजी के एक किसान कानाराम की भूमि में जो माइनर नहर बंद कर दी गई थी उसको चालू करवाने के लिए पुलिस टीम को भी उपलब्ध रहने को कहा गया |
3 बच्चों की मां को मारने का आरोप , जहर देकर मारा गया
माइनर नहर बंद करने से किसान को उठाना पड़ा भारी आर्थिक नुकसान
किसान का नाम कान्हा राम जी है | माइनर नहर बंद करने के कारण कानाराम जी को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है | कानाराम एक बहुत गरीब किसान है |
पहले भी माइनर नहर बंद होने के कारण कानाराम की पानी की 4 बारी खराब हो चुकी है जिसके कारण उन्हें बहुत नुकसान हुआ | वह किसान के साथ एसडीम कार्यालय गए ताकि बंद नहर को खुलवाया जा सके और उनकी और किसान की समस्याओं का हल हो सके लेकिन जब हम एसडीएम कार्यालय पहुंचे तब वहां पर एसडीएम मौजूद ही नहीं थे |

एसडीएम को सोपा ज्ञापन
डीवाईअफआई कार्यकर्ता ने कहा कि आम लोगों को सुनवाई का समय दिए जाने के बाद भी अधिकारी अपनी जगह पर मौजूद नहीं होते हैं | उन्होंने किसान की समस्या का ज्ञापन एसडीएम को दिया और कहा कि यदि किसान की समस्या को हल नहीं किया गया तो वह भारत की जनवादी नौजवान सभा का कार्यकरता किसानों के साथ में धरने पर बैठ जाएंगे |
उन्होंने इस मांग को पूरी करने के लिए वहां पर पुलिस टीम को मौजूद रहने की भी मांग की |
