सोमवार से फिर हड़ताल जाने की धमकी दी जूनियर डॉक्टरों ने
शनिवार को अपनी जनरल बॉडी की बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा को लेकर उन्हें जो आश्वासन दिया गया था उन्हें पूरा करने पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है |
राज्य के सरकारी अस्पतालों की स्थिति जस की तस है | उनकी स्थिति में कोई भी बदलाव नहीं आया है | अगले सोमवार कोआरजी कर कांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है | मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर पिटाई की घटना के खिलाफ यह हड़ताल जारी की जा रही है |
वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट ने सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर व नर्स की पिटाई की घटना के खिलाफ फिर से हड़ताल सोमवार शाम को करने की चेतावनी दी जा रही है |

शनिवार को डॉक्टर ने अपनी जनरल बॉडी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह बताया था कि राज्य सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें जो आश्वासन दिया गया था | उसे पूरा नहीं किया गया है |
सरकार के द्वारा हमारी सुरक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है | इसलिए सरकारी अस्पतालों की स्थिति जस की तस हैं | इसलिए जूनियर डॉक्टर वापस हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे हैं ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके और सरकार उनकी भी सुनवाई
करें |
