कबड्डी टूर्नामेंट किट का जिला कलेक्टर के द्वारा विमोचन किया गया : ओपन नॉर्थ जोन पर कबड्डी टूर्नामेंट 9-10 नवंबर को होगा , आठ राज्यों की टीम शामिल होंगे
सोमवार को जिला कलेक्टर कानाराम ने अपने चेंबर में ओपन नॉर्थ जोन पर कबड्डी टूर्नामेंट के लिए बाहर से आने वाले आठ राज्यों के लिए कबड्डी स्पोर्ट्स किट का विमोचन किया | कबड्डी टूर्नामेंट के लिए बाहर से आने वाले आठ राज्य हरियाणा ,उत्तराखंड,, उत्तर प्रदेश, दिल्ली ,चंडीगढ़ ,पंजाब ,हिमाचल प्रदेश और राजस्थान है |
जिनकी स्पोर्ट्स किट का विमोचन जिला कलेक्टर के द्वारा किया गया | इस मौके पर प्राइवेट कॉलेज के संगठन कॉलेज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय , अर्जुन अवार्ड जगसीर सिंह ,संदीप मान , आयोजन कमेटी की संदीप कौर,जसप्रीत कौर ,योगेश कुमावत ,लखबीर सिंह ,गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे |
जिला कलेक्टर कानाराम ने स्पोर्ट्स किट विलोचन के मौके पर कहा की यह टूर्नामेंट केवल खिलाड़ियों के लिए ही एक अवसर नहीं है बल्कि यह समाज में समानता और समावेशिका का भी प्रतीक है | कबड्डी जैसे खेलों के माध्यम से खेलों के प्रति आज की युवा पीढ़ी के मन में रुचि बढ़ा सकते हैं | अर्जुन अवार्ड जगबीर सिंह ने कहा की कबड्डी हमारे देश का एक बहुत पुराना खेल है और इस नई पीढ़ी पद को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना हमारा लक्ष्य है |

हमारा यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करेगा जिससे वह अपनी प्रतिभा सभी लोगों को दिखा सकेंगे | तरुण विजय ने कहा कि स्पोर्ट्स किट का वितरण करना एक अच्छी पहल है जो खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए प्रोत्साहित करेगा | हमें खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना चाहिए और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए | हमें खिलाड़ियों के साथ हमेशा खड़ा रहना चाहिए ताकि वह अपनी प्रतिभा दिखा सके और हम देश का नाम रोशन कर सके |
मीडिया प्रभारी गौतम के द्वारा बताया गया कि हनुमानगढ़ जंक्शन में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में पहली बार ओपन नॉर्थ जॉन पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 आयोजित किया जाएगा | राजस्थान के लिए आयोजित किया जाएगा | यह 9-10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा |
इसलिए राजस्थान पैरा कबड्डी टीम का विशेष ट्रेनिंग कैंप टाउन के फोर्ट स्कूल के खेल ग्राउंड में चल रहा है | उनके द्वारा कहा गया कि खेलों में भाग लेने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है | उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के जरिए हम केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित ही नहीं करना चाहते हैं बल्कि समाज में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं ताकि आज की की युवा पीढ़ी खेलों में बढ़ – चढ़कर भाग ले |
हनुमानगढ़ की आर्किटेक्ट और इंजीनियर समिति के द्वारा खेलों में आने वाले तमाम खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए स्पोर्ट्स किट भी दी गई | इसी तरह हमारा लक्ष्य है कि हम मिलकर खेलो को सफल बनाने का प्रयास करें | हमें उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी अपने-अपने राज्य को गौरव बढ़ाएंगे |
