3 दिन से  एमएसपी पर खरीद की मांग के लिए धरना जारी : किसान 26 सितंबर को करेंगे महापंचायत कांग्रेस ने किया समर्थन 

3 दिन से  एमएसपी पर खरीद की मांग के लिए धरना जारी : किसान 26 सितंबर को करेंगे महापंचायत कांग्रेस ने किया समर्थन 

हनुमानगढ़ मे किसान धान,  मूंग , मूंगफली सहित  खरीफ की फसल  की खरीद न्यूनतम मूल्य समर्थन को लेकर सभी किसान मोर्चा के बैनर के नीचे किसानों का जिला कलेक्टर के सामने धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा  | कांग्रेस ने किसानों की धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की मांग का समर्थन किया | गांव सतीपुरा और मक्कासर के किसान  शनिवार को भी धरने पर बैठे | 

किसान धरने पर MSP के लिए 

3 दिन से  एमएसपी पर खरीद की मांग के लिए धरना जारी : किसान 26 सितंबर को करेंगे महापंचायत कांग्रेस ने किया समर्थन 
3 दिन से  एमएसपी पर खरीद की मांग के लिए धरना जारी : किसान 26 सितंबर को करेंगे महापंचायत कांग्रेस ने किया समर्थन

जंडावाली या पालेवाली ढाणी के किसान रविवार को धरना स्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभालेंगे | 26 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों की तरफ से जिला कलेक्टर के  सामने किसान महापंचायत करने की घोषणा की गई है | जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहा है कि भाजपा जब से केंद्र सरकार के रूप में आई है तब से हर वर्ग प्रस्तुत हो रहा है | 

 

किसानों को कांग्रेस का समर्थन 

कांग्रेस ने किसानों की धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की मांग का समर्थन किया | कांग्रेस यह भी कहना है कि कांग्रेस किसानों के लिए भाजपा की हितेषी नहीं है | यह केवल उद्योगपतियों की सरकार है | किसान यह मांग कर रहे हैं कि एमएसपी कानून बनाया जाए | सरकार के द्वारा एमएसपी घोषित करने पर भी फसलों की खरीद शुरू नहीं हुई है  | 

किसान अपनी फसलों को सस्ते दामों में बेचना नहीं चाहते हैं | उनका कहना है कि जब फसल बिक जाएगी उसके बाद एमएसपी पर खरीद करने का कोई मतलब नहीं है |

किसानों की मांग के लिए जिला कांग्रेस कमेटी का कंप्लीट समर्थन है |  किसान मोर्चा के प्रतिनिधि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुलाएंगे तो वह उनसे कंधे से कंधा मिलाकर  उनके साथ खड़े रहेंगे | 

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रेशम सिंह मनुका ने बताया कि मूंगफली. धान,  मूग नरमा के बाजार की एमएसपी पर खरीद शुरू करवाने के लिए किसान 19 सितंबर से जिला कलेक्टर  के सामने बैठे रहे | सभी किसान अभी भी एमएससी की मांग के लिए धरने पर बैठे हुए हैं | 

स्टेट जूडो के कोच ने श्रीगंगानगर के लिए बनाया शुभंकर : खेल से प्रभावित होकर चिंकारा को  खिलाड़ी के रूप में दिखाया |

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *