लालू यादव की जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बढ़ि मुश्किल , चार्जशीट में ED ने बताया मुख्य साजिश करता : लालू यादव की मुश्किलें जमीन के बदले नौकरी घोटाले केस में बढ़ सकती हैं | ED ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है |
जिसके अनुसार लालू यादव को मुख्य साजिशकरता बताया गया है | चार्ज शीट में लालू यादव के खिलाफ यह दावा किया गया है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने रिश्वत के रूप में एक फ्लैट लिया था |
राजन सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलेंआदिना जमीन के बदले नौकरी घोटाले मेंबढ़ सकती हैंलाल यादव के घोटाले कासिल्की है जिसके अनुसार लाल यादव को इस मामले का मुख्य साजिश करता बताया गया है |
चार्ज शीट में यह भी बताया गया है कि लालू यादव ने किसी रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने रिश्वत के तौर पर प्लॉट लिया है | जबकि ED में यह भी दावा किया है कि लालू यादव रेलवे में नौकरी और उसके बदले जमीन का लेनदेन खुद ही चेक करते हैं |
इस मामले में घोटाले को छिपाने के लिए काफी कोशिश की

ED का दावा किया है कि लालू यादव ने घोटाले को छुपाने की बहुत कोशिश की है | उन्होंने अपने प्रिय परिवार और सहयोगियों के जरिए घोटाले से मिली जमीन को छुपाने के लिए ऐसी साजिश रची है उसका लिंक डायरेक्ट उनके परिवार से नहीं जुड़ पाए |
जमीन के टुकड़ों को हस्तांतरित भी इस तरीके से किया किया गया है कि लालू यादव की प्रत्यक्ष भागीदारी अस्पष्ट हो जाए और उनके परिवार को लाभ मिल सके |
जमीन सस्ते दाम में खरीदी गई
पटना के महुआ बाग में जमीन मालिक को लालू यादव ने रेलवे नौकरियों का वादा करके अपनी जमीन को सस्ते दाम में बेचने के लिए मजबूर किया गया था | इनमें से जमीन के कुछ टुकड़े लालू यादव के परिवार की जमीन के पास थे |
इसमें शामिल 7 जमीन के टुकड़ों में से 6 जमीन के टुकड़े लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से संबंधित थे और उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हासिल किया गया था |
सेल कंपनियों का इस्तेमाल किया गया था
जब इस मामले की जांच की गई तो यह पाया की नौकरी के बदले जमीन योजना के बीच के संबंधों को और अधिक स्पष्ट करने के लिए उन्होंने संस्थाओं का भी इस्तेमाल किया है | एक करीबी सहयोगी अमित कटयाल ने एके इंफोसिस्टम्स का स्वामित्व जिसके पास बहुमूल्य भूमि के टुकड़े थे मामूली कीमत पर राबड़ी देवी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को हस्तांतरित कर दिया |
ED रिचार्ज सेट का क्या निष्कर्ष निकाला
ED की चार्ज शीट में निष्कर्ष निकालते हुए बताया कि लालू यादव उसके परिवार ने अपने आधिकारिक पदों का गलत इस्तेमाल करके व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के लिए किया | उन्होंने अवैध लेनदेन को छुपाया |
भूमि के अवैध हस्तांतरण से जुड़ा यह घोटाला सरकारी नौकरी के बदले में किया गया | यह साफ तौर पर जनता के विश्वास का एक बड़ा उल्लंघन और सत्ता का दुरुपयोग है |
