जिस LPG ट्रक में ब्लास्ट हुआ था उस ट्रक का ड्राइवर बचा जिंदा ,जब LPG गैस लीक होना शुरू हुई थी तब वह भाग गया था |
जयपुर में LPG और CNG ट्रक की टक्कर हुई थी | इसमें 35 लोग घायल हो गए थे जिसमें लगभग 14 लोगों ने अपनी जान गवा दी है और बाकी लोग घायल अस्पताल में है | घायल लोग आधे से ज्यादा जल चुके हैं |
अब इस केस में एक नया मोड़ सामने आया है जिसमें LPG ट्रक के ड्राइवर के बारे में पता चल गया है | जब ट्रक से LPG गैस लीक होना शुरू हुई थी , तब वह ट्रक छोड़कर भाग गया था जिसके कारण ट्रक ड्राइवर की जान बच गई |
ड्राइवर ने ट्रक से भाग कर बचाई अपनी जान
LPG ट्रक का ड्राइवर जिंदा है | जब ट्रक से LPG गैस लीक होना शुरू हुई थी , तब वह ट्रक छोड़कर भाग गया था जिसके कारण ट्रक ड्राइवर की जान बच गई | टैंकर के मालिक को ट्रक ड्राइवर ने कॉल करी थी उसने इस पूरी घटना की जानकारी टैंकर के मालिक को दी |
उसके बाद से ड्राइवर का फोन स्विच ऑफ आ रहा है | भांकरोटा थाना पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर का पता लगा लिया है और पुलिस उस से पूछताछ कर रही है |
महिला सम्मान योजना का पहला रजिस्ट्रेशन केजरीवाल ने अपने हाथों से किया
वसुंधरा राजे मिली पीड़ितों के परिवार से
राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे सोमवार को सुबह घायलों के परिवार वालों से मिली | वसुंधरा राजे पीड़ितों से मिलने के लिए SMS हॉस्पिटल में पहुंची थी | वसुंधरा राजे ने पीड़ितों के परिवार वालों से बातें की और उनको हिम्मत भी दी |
उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की और पीड़ितों का इलाज ठीक से करने को कहा | वसुंधरा राजे के अलावा मंत्री ओटाराम देवासी और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी पीड़ित और घायलों से मिलने के लिए SMS हॉस्पिटल में आए और उनके इलाज के बारे में डॉक्टर से पूछा | उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनको इलाज में किसी भी चीज की जरूरत हो तो वह अस्पताल में उपलब्ध करवाएंगे |

LPG ट्रक में से 18 टन गैस लीक हुई थी
गेल इंडिया लिमिटेड के DGM सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि जब LPG और CNG ट्रक की आपस में टक्कर हुई तो टैंकर के पांच नोजल टूट गए थे जिसके कारण उसमें से गैस लीक होना स्टार्ट हो गई थी |
इसमें से लगभग 18 टन गैस लीक हुई है | इसके कारण यहां पर बहुत ज्यादा जोरदार धमाका हुआ और आसपास का पूरा क्षेत्र एक आग के गोले के रूप में बदल गया |
जहां पर टैंकर का ब्लास्ट हुआ , उससे कुछ दूर एक LPG से भरा हुआ एक और टैंकर भी खड़ा हुआ था | उसने आग नहीं पकड़ी , अगर वह आग पकड़ लेता तो यह हादसा एक बहुत बड़ा रूप ले सकता था |

20 दिसंबर को सुबह 6 बजे जयपुर में हुआ एक भयंकर सड़क हादसा
जयपुर में 20 दिसंबर को लगभग सुबह 6:00 बजे एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक LPG ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा जाता है जिसके कारण जोरदार ब्लास्ट होता है | इस ब्लास्ट के कारण वहां पर आसपास गाड़ियां खड़ी हुई थी वह उस ब्लास्ट के चपेट में आ जाती है | इस हादसे में मौके पर पांच लोगों की आग में जलकर मौत हो जाती है |
40 से ज्यादा लोग हुए घायल
इस हादसे में लगभग 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए | इन 40 लोगों में से 3 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो जाती है | इस अग्निकांड के कारण अभी तक लगभग 9 लोगों की मौत हो चुकी है |
35 से ज्यादा लोगों का इलाज अभी तक अस्पताल में चल रहा है | इस हादसे में घायल लोगों में से 50% लोग आधे से ज्यादा जल चुके हैं | इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है |
इस हादसे में ट्रक के पास की गाड़ियां हुई जल के राख
इस हादसे में ट्रक के पास खड़ी हुई सारी गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है | इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है | इस सड़क हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री से लेकर देश के गृहमंत्री ने दुख जताया है |
यह हादसा किस कारण हुआ ?
जयपुर में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है जिसमें दो ट्रक के बीच में टक्कर हुई है | इन दोनों ट्रक के टक्कर से चारों तरफ आग लग गई है जिसमें लगभग 9 लोगों की मौत हो चुकी है | इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं |
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है | जब सीसीटीवी कैमरे में यह सारी फुटेज देखी गई तो एक LPG ट्रक जब यूटर्न ले रहा था तब उसकी टक्कर दूसरे ट्रक से हो जाती है | इस हादसे में आसपास की गाड़ियां और लोग झुलस जाते हैं |
सीसीटीवी फुटेज में दिखाया जा रहा है कि जब एक LPG ट्रक यूटर्न ले रहा था तब पीछे से LPG ट्रक की टक्कर दूसरे ट्रक से हो जाती है जिसके कारण उस ट्रक की नोजल टूट जाती है |
नोजल टूटने के कारण ट्रक में से LPG गैस लीक होना शुरू हो जाती है | LPG गैस लीक होने के कारण कुछ ही समय बाद ट्रक ब्लास्ट हो जाता है | इस ब्लास्ट के कारण हर तरफ तबाही मच जाती है और चारों तरफ सिर्फ आग ही आग दिखाई देती है |
बड़ा हादसा होने से बचा
जहां पर यह घटना हुई है वहीं पर पास में एक स्कूल भी था | यह हादसा और भी भयानक रूप ले सकता था | सुरक्षा के लिए इस दुर्घटना के बाद आगे के रास्ते को डाइवर्ट कर दिया गया था |
इस घटना पर राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह के सांसद ने आपसे बात करते हुए कहा कि अस्पताल में और ज्यादा बेड लगाए जा रहे हैं ताकि सभी घायल लोगों का इलाज जल्द से जल्द और ठीक से किया जा सके |
