16 साल की नाबालिक लड़की ने किया सुसाइड : जब मां ने मोबाइल चेक किया तो अपने दोस्त को लास्ट कॉल किया था , जब लड़की ने सुसाइड किया तो उससे पहले उसने हाथ पर SA लिखा था |
एक 14 साल की नाबालिक लड़की ने घर में चुन्नी से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया है | लड़की ने डिसाइड सुसाइड करने से पहले अपने हाथ पर ब्लेड से SA लिखा | लड़की ने फोन का वीडियो कैमरा ऑन करके सामने रख लिया | कैमरे के सामने वीडियो कैमरा ऑन करके सुसाइड किया | जब उसकी मां उसको सुबह उठाने के लिए उसके कमरे में गई तो उसनेउसे पंखे से लटका हुए देखा |
यह घटना कहां की है
प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र का यह मामला रविवार सुबह 9:00 बजे का है | इस मामले की जांच अधिकारी और कोतवाली ASI कमलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह 9:00 बजे एक लड़की के सुसाइड करने की सूचना बाहर आई है | पुलिस उसे लड़की के घर पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में रखवाया |
इस मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है उसे लड़की के माता-पिता से कारण को लेकर जांच की जा रही है | उसे लड़की के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है | उसे लड़की का मोबाइल बरामद करके पुलिस ने मोबाइल की जांच शुरू कर दी है |
लड़की ने सुसाइड का वीडियो भी बनाया

पूछताछ करने पर लड़की के भाई ने बताया कि मेरी बहन रात को खाना खाकर सोने के लिए अपने कमरे में चली गई थी | वह रोज हमारे पास ही सोती थी मगर रात को वह दूसरे कमरे में चली गई | जब मां उसे जगाने के लिए सुबह कमरे में गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला | इसके बाद हमने जब दरवाजे के ऊपर से जाकर देखा तो वह पंखे पर फंदे से लटकी हुई थी |
उसने अपनी चुन्नी से फंदा बनाया हुआ था और नीचे उसका मोबाइल भी मिला | जब हमने मोबाइल को खोल कर देखा तो उसमें फंदा लगाने का वीडियो भी था लेकिन उसमें कोई आवाज नहीं आई | जब हमने वीडियो देखा तो वीडियो में उसने ब्लेड से अपने हाथ पर SA नाम लिख रखा था | इसके बाद हमने सारी बात की सूचना पुलिस को दिया |
किसी जानकार को लास्ट कॉल कि थी
लड़की के भाई ने बताया कि 1 साल पहले वहपास के गांव में किसी पारिवारिक कार्यक्रम के लिए गई थी | वहीं पर उसकी मुलाकात लड़के से हुई थी और तभी से दोनों के बीच में बातचीत शुरू हो गई थी |
दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे | इस बात का हमें पहले से ही पता था | लड़की ने सुसाइड करने से पहले लड़के से व्हाट्सएप कॉल पर बात की | उसने अचानक सुसाइड कर लिया | भाई ने बताया कि हमारे घर में सिर्फ मेरी मां और मेरी बहन थी और मैं मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च चलाता हूं |
