20 दिन से जयपुर के नाहरगढ़ की पहाड़ियों में युवक लापता : पुलिस के द्वारा आज रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश की जाएगी
दो भाई जयपुर के नाहरगढ़ में चरण मंदिर घूमने गए थे | उनमें से एक भाई का पिछले 20 दिन से कुछ पता नहीं चल पा रहा है | राजस्थान हाई कोर्ट में इस मामले में पुलिस आज अपनी रिपोर्ट पेश करेगी कोर्ट मेंमें पिछली सुनवाई में होम सेक्रेटरी, DGP सहित पांच लोगों का नोटिस जारी किया था |
राजस्थान हाई कोर्ट में पहुंचा मामला
यह मामला जयपुर का है | जहां पर दोनों भाई नाहरगढ़ की पहाड़ियों में स्थित चरण मंदिर में घूमने गए थे | वहां से एक भाई लापता हो गया | राज्य सरकार ने जब राजस्थान हाई कोर्ट ने पूछा कि जयपुर स्थित नाहरगढ़ के पहाड़ियों से लापता युवक को ढूंढने के लिए पुलिस के द्वारा क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं |
इस मामले में पुलिस महानिदेशक ,गृह सचिव , मानव तस्करी निरोधक यूनिट के अलावा महानिदेशक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से हाईकोर्ट में जवाब मांगा | 20 सितंबर तक राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी |
लापता युवक के पिता सुरेश चंद्र शर्मा की बंदी प्रत्यक्षीकरण कंप्लेंट पर न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह और भुवन गोयल के द्वारा यह आदेश दिया गया है | अधिवक्ता विराज प्रसाद शर्मा ने कहा कि कंप्लेंट करने वाले के बेटे राहुल और आशीष 1 सितंबर को घर से नाहरगढ़ चरण मंदिर के लिए गए थे लेकिन वह वापस नहीं आए |
पुलिस को अगले दिन पहाड़ी परआशीष का शव प्राप्त हुआ जिसके सिर पर गहरी चोट लगी हुई थी | लेकिन अभी भी राहुल का कोई पता नहीं चल पा रहा है | पुलिस का कहना है कि लापता युवको के पिता के द्वारा कंप्लेन करते हमने युवकों की जांच शुरू कर दी | पुलिस को लापता युवकों कि पहाड़ियों में जांच करके उनकी रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश करनी है |
200 घंटे से चल रही है लापता युवक की जांच

नाहरगढ़ के जंगल में लापता हुए युवक शास्त्री नगर का निवासी है उसका नाम राहुल शर्मा है | राहुल को करीब 200 घंटे से नाहरगढ़ के जंगलों में ढूंढा जा रहा है लेकिन फिर भी उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है | 300 लोगों की टीम जंगल में राहुल शर्मा को तलाश करने में लगी हुई है |
राहुल शर्मा की तलाश ड्रोन ,हेलीकॉप्टर ,थर्मल इमेजिंग सहित अन्य संसाधनों से की जा रही है लेकिन फिर भी राहुल का कोई पता नहीं चल पा रहा है | पुलिस नाहरगढ़ के जंगल से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है |
