नकदी कपड़े और राशन सामग्री बैग से चोरी की गई 
नकदी कपड़े और राशन सामग्री बैग से चोरी की गई 

नकदी कपड़े और राशन सामग्री बैग से चोरी की गई 

नकदी  कपड़े और राशन सामग्री बैग से चोरी की गई : आरोपी साथ में मजबूरी करते थे, 3 नामजद एक अन्य के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया गया है | 

हनुमानगढ़ जिले में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले चार लोगों ने अपने साथी के बैग से उसके नगद पैसे,कपड़े के अलावा राशन का सामान की चोरी कर ले गए | हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना में इस मामले में 3 नामजद एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है | पुलिस के अनुसार इस मामले में सोनू सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी वार्ड 8, चक 20 SBD , विजयनगर जिला श्रीगंगानगर हाल अनूपगढ़ ने बताया कि वह मजदूरी करता है | हनुमानगढ़ में दिहाड़ी करने के लिए वह अगस्त में आया था |

वह आते समय अपने साथ भारत गैस की बड़ी टंकी ,राशन का समान , खाने पीने के बर्तन , पंखा ,मोबाइल चार्ज, कपड़े आदि सामान अपने साथ में लेकर आया था | उसके गांव में रहने वाले मनदीप सिंह , राजकुमार भी उसके साथ काम करने के लिए आए थे | 

इसके अलावा हरजीत सिंह ,जगजीत सिंह, गुरमीत सिंह व एक अन्य निवासी गांव गढयाना तहसील अर्नियावाली मंडी जिला फाजिल्का पंजाब भी वही काम करते थे | राजकुमार  व मनप्रीत सिंह के साथ वह 30 अगस्त को काम पर गया था | जब उसने वापस आकर देखा तो उसकी गैस की टंकी ,राशन का सामान,मोबाइल फोन का चार्जर .बैग में रखे करीब 15000 रुपए किसी ने चुरा लिए थे |

नकदी कपड़े और राशन सामग्री बैग से चोरी की गई 
नकदी कपड़े और राशन सामग्री बैग से चोरी की गई

उसके द्वारा जांच पड़ताल करने पर उसको यह बात पता चली कि उसके साथ काम करने वाले हरजीत सिंह, जगजीत सिंह ,गुरमीत सिंह ,एक अन्य व्यक्ति अपने गांव वापस आ गए हैं | उस युवक को उसके साथ काम करने वाले मजदूरों पर शक हुआ | जब उसने जसवीर सिंह को फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था | जसवीर सिंह ने शाम को फोन का स्विच ऑन किया तो उसने जसवीर सिंह से संपर्क किया लेकिन जसवीर सिंह ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और वह मामले को 

नजरअंदाज करने लगे | उसने जसवीर सिंह के साथ गए हुए हरजीत सिंह से फोन पर बात की तो हरजीत सिंह   ने बताया की जसवीर व अन्य 2-3 उसका सामान उठाकर चोरी कर अपने गांव ले आए हैं | 

झूठा मामला दर्ज करवाया गया  बीमा राशि हड़पने के लिए  

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *