नशा मुक्ति का संदेश नाटक के माध्यम से दिया गया
नशा मुक्ति का संदेश नाटक के माध्यम से दिया गया

नशा मुक्ति का संदेश नाटक के माध्यम से दिया गया

नशा मुक्ति का संदेश नाटक के माध्यम से दिया गया : कलेक्टर ने रात को चौपाल में सुनी आम लोगों की समस्याएं और कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देश  | 

 जिला कलेक्टर कानाराम आम लोगों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है | रात को चौपाल के माध्यम से रात्रि चौपाल के माध्यम से कलेक्टर कानाराम ने जन सुनवाई की और आम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए तरीके निकाले | हनुमानगढ़ पंचायत समिति की मुंडा ग्राम पंचायत में कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में अतिक्रमण डिग्गीयो की साफ सफाई, आम रास्तों को खुलवाने, उज्ज्वला योजना में सब्सिडी युक्त गैस सिलेंडर का लाभ दिलवाने,  सोसाइटी डिस्मेंटल के बाद भूमि का नामांतरण करने,  हड्डा रोड़ी के लिए भूमि चिह्ननीकरण से संबंधित 36 परिवाद सौपा |

आम लोगों के द्वारा जिला कलेक्टर को जितनी भी समस्याएं बताई गई कलेक्टर ने उन सभी समस्याओं को हल करने का विश्वास दिलाया और उन्होंने ग्राम वासियों को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली भिन्न-भिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की | उन्होंने कहा कि नशे की चपेट में आकर मरने वाले लोगों को शोक जताने की बजाय नशा करने वाले लोगों को हमें समझना चाहिए ताकि वह नशा छोड़ सके और  किसी भी प्रकार के नशे वाले पदार्थ का चयन न करें |

साथ में जिला कलेक्टर ने कहा कि आप संकल्प ले की कभी नशा नहीं करेंगे | इस मौके पर मानस अभियान अंतर्गत नशा मुक्ति गतिविधियों जैसे निबंध ,भाषण , पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया | खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया |

जिला कलेक्टर सहित एसडीएम मांगीलाल सुथार ,जिला परिषद SEO देशराज बिश्नोई , ग्राम पंचायत सरपंच अमर सिंह , जिला परिषद सदस्य रानी , जिला सतरीय अधिकारी, तहसीलदार , ग्राम विकास अधिकारी रेणु पूनिया और गांव के लोग रात्रि चौपाल में मौजूद रहे | 

 

8 वर्ष की लड़की ने कहा कि नशा परिवार को खा जाता है 

रेड आर्ट थियेटर ग्रुप की ओर से रात्रि चौपाल में नशा मुक्ति पर नाटक भी किया गया | इस ग्रुप में 8 वर्ष की एक लड़की लक्ष्य ज्याणी ने नशा छोड़ने की भावुक अपील सभी लोगों से की | उसने कहा कि नशा परिवार को खा जाता है | इस नाटक के माध्यम से नाटककारों ने नशे से होने वाले परिवार के नाश को बारीकी से दर्शाया गया |

इस नशा मुक्ति जागरूकता नाटक का मंचन विक्रम ज्याणी  की अगवाई में पवन छिम्पा, शीशराम , संदीप बुट्टर ,नीलम सहारण  ने किय| सभी कलाकारों तथा रोट्रैक्स के क्लब के आसू गर्ग ,अध्यक्ष परीक्षित जैन, कुणाल गोयल को नाटक के सफल मंचन के लिए सम्मानित किया गया | 

 

उन्होंने निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने का ज्ञापन भी सोपे 

नशा मुक्ति का संदेश नाटक के माध्यम से दिया गया
नशा मुक्ति का संदेश नाटक के माध्यम से दिया गया

गांव वालों ने  निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने के लिए रात्रि चौपाल में ज्ञापन सोपा | ग्राम पंचायत में गांव वासियों ने बताया कि 5 हजार  से ज्यादा पशु इधर-उधर गलियों में घूम रहे हैं | उन्होंने कहा कि नंदीशाला का प्रस्ताव भेजे | वह नंदीशाला  प्रस्ताव स्वीकार करें |

ग्राम पंचायत में बने मोहल्ले में उसे पुस्तकालय अध्यक्ष सहित स्टाफ की नियुक्ति करने तथा पुस्तक उपलब्ध करवाने का ज्ञापन भी सौंपा | इस मामले में जिला कलेक्टर ने कहा कि जो पुस्तक नहीं है उनकी लिस्ट बनाएं और हमें भेजें | हम उन पुस्तकों को पुस्तकालय में उपलब्ध करवाएंगे | उन्होंने  युवकों को स्टाफ में पोस्ट पर नियुक्ति को लेकर भी आश्वासन दिया  | 

एक युवक शादी करने के लिए बना फर्जी आईपीएस , सच्चाई सामने आई तो टूटा रिश्ता 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *