NEET स्टूडेंट ने मम्मी-पापा खुश रहो लिखकर, फांसी लगाई 
NEET स्टूडेंट ने मम्मी-पापा खुश रहो लिखकर, फांसी लगाई 

NEET स्टूडेंट ने मम्मी-पापा खुश रहो लिखकर, फांसी लगाई 

NEET स्टूडेंट ने मम्मी-पापा खुश रहो लिखकर, फांसी लगाई :  जब बहन ने गेट खटखटाया  तो उसे कोई जवाब नहीं मिला,  इस साल 13 आत्महत्या हुई कोटा में 

कोटा मे NEET की तैयारी कर रहे एक और स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली है | यह घटना बुधवार रात को शहर के दादाबाढ़ थाना इलाके की है | स्टूडेंट के पीजी कमरे में फंदा लगाया गया |  संचालक के द्वारा पुलिस को यह जानकारी दी गई और पुलिस ने शव को फंदे से उतारा | एक स्टूडेंट अपनी बहन के साथ पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था |

  वह छात्र उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला था | छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला  है | उसमें उसने मम्मी खुश रहो लिखा है | छात्र के परिवार के गुरुवार को आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा | इस साल कोटा में अब तक 13 सुसाइड के कैस सामने आ चुके हैं  | 

 

बहन दरवाजे के बाहर कई देर तक आवाज लगाती रही | 

CI नरेश कुमार मीणा ने बताया कि दूसरी बार कोटा में आशुतोष चौरसिया नीट की तैयारी करने आया था | उसकी बुआ की लड़की भी NEET  के स्टूडेंट है  | शास्त्री नगर के एक ही पीजी  में दोनों रह रहे थे | जब लड़की ने बुधवार शाम को करीब 8:00 बजे कोचिंग से लौटकर भाई के रूम का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला |

मम्मी पापा भी इस बीच उसे लगातार कॉल कर रहे थे लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला | बहन रोते हुए अपने भाई आशुतोष को काफी देर तक आवाज देती रही फिर उसने पीजी संचालक को जानकारी दी | फिर ओनर ने भी गेट खुलवाने की काफी कोशिश की | इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनको आशुतोष स्वामी के फंदा लगाए हुए मिला | 

 

आशुतोष ने फंदा लगाने से पहले सुसाइड नोट लिखा 

NEET स्टूडेंट ने मम्मी-पापा खुश रहो लिखकर, फांसी लगाई 
NEET स्टूडेंट ने मम्मी-पापा खुश रहो लिखकर, फांसी लगाई

बुधवार को जानकारी के अनुसार आशुतोष कोचिंग भी गया था | वह कोचिंग से दोपहर 2:00 बजे के करीब लौटने  के बाद कमरे से बाहर नहीं निकला | उसकी बहन शाम के बैच मैं कोचिंग जाती थी इसलिए रात को जब वह अपनी कोचिंग से बीजी वापस आई और खाना खाने के बाद भाई की कमरे में पहुंची तो पूरी घटना का खुलासा हुआ |

CI ने बताया कि एक सुसाइड नोट भी छात्र के पास से मिला है  इसमें उसने लिखा था कि ‘मम्मी पापा आप खुश रहो ‘  | आशुतोष पढ़ने में बहुत होशियार था वह अच्छे नंबर से  पास होता था | वह न्यूरो की समस्या से ग्रस्त था | उसको इलाज चल रहा था इसलिए वह अपनी बीमारी को लेकर जरूर परेशान रहता था | उसने कहा कि आशुतोष के परिवार के आने के बाद ही और अधिक जानकारी प्राप्त होगी | 

2 तस्कर 2 किलो अफीम ले जाते हुए गिरफ्तार : तस्करी में उपयोग की गई कार जब्त , एनटीपीसी एक्ट के तहत पीलीबंगा थाना पुलिस ने की कार्रवाई | 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *