बेटेऔर पत्नी की चाकू से हत्या ,आरोपी पति गिरफ्तार
भादरा के कस्बे वार्ड नंबर 07 में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी पत्नी व 6 माह के बेटे की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपी युवक पैदल चलकर 17 किलोमीटर दूर गोगामेड़ी तक पहुंच गया। पुलिस एक जवान की सजगता से पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ।

मौसी की लड़की से की थी लव मैरिज
पुलिस के अनुसार स्थानीय वार्ड 7 हाथियाबास निवासी प्रेम कुमार (25) ने अपनी पत्नी राधिका (22) व 6 माह के बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। प्रेम कुमार व राधिका रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन थे। हत्या के बाद हत्यारा अपने घर से निकल पड़ा व 17 किलोमीटर पैदल चलकर गोगामेड़ी पहुंचा।
गोगामेड़ी में गश्त पर निकले हैड कॉस्टेबल प्रवीण ने खून से रंगे कपड़ों सहित प्रेम कुमार को देखा तो उसे शक हुआ और उसने उसे पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस वाले को देखकर प्रवीणकुमार ने भागने का प्रयास किया पर हैड कांस्टेबल ने उसे दबौच लिया।
आरोपी से पूछताछ की गई तो डबल मर्डर का खुलासा हुआ और पुलिस सकते में आ गई। भादरा थानाधिकारी भूपसिंह सहारण व डीएसपी संजीव कटेवा घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होने राधिकाउसके 6 माह के बेटे के शव बरामद किए।
डीएसपी संजीव कटेवा ने हनुमानगढ से एफएसएल टीम को बुलाया तत्तपश्चात दोनों शवो को भादरा के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। सोमवार को मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
अन्य महत्वपूर्ण खबरें -:
15 जनवरी तक रहेगा अवकाश
4 की मौत | ट्रक ने भीड़ को मारी टक्कर
