पत्नी की हत्या कर ,पति ने किया सुसाइड
क्लेश की वजह : ससुराल वालों ने बहू की ज्वेलरी अपनी बेटी को दे दी थी |
यह मामला झुंझुनू के सुल्ताना गांव का है | आर्मी ऑफिसर का नाम राजेश कुमार है और उसकी पत्नी का नाम मंजू है | रविवार को आर्मी के जवान राजेश कुमार ने अपनी पत्नी को जान से मार दिया | उसने अपनी पत्नी का सिर कई बार दीवार से भीड़ाया और फिर उसका गला घोटकर उसको मार दिया | उसके बाद आर्मी ऑफिसर राजेश कुमार ने फासी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली |
जब मंजू के परिवार से बातचीत की गई तब उसके भाई विक्रम धनखड़ ने बताया कि 1 साल से दोनों के बीच में गहनों को लेकर विवाद चल रहा था |
शादी के बाद मंजू ने अपने सारे ज्वेलरी अपने ससुर रामस्वरूप को रखने के लिए दे दी थी और उन्होंने वह ज्वेलरी लॉकर के अंदर रख दी थी | जब मंजू ने कुछ समय बाद अपने गहने मांगे तो उसके ससुर जी ने कहा कि मैंने सारी ज्वेलरी बेच दी है लेकिन कुछ समय बाद जब राजेश की बड़ी बहन किसी शादी में वही ज्वेलरी पहन के आई हुई थी तब उसको पता चला कि ससुर जी ने उसकी सारी ज्वेलरी अपनी बेटी को दे दि हैं | तब मंजू का उसके परिवार के साथ झगड़ा शुरू हो गया था |
शादी 2 साल पहले हुई थी

9 साल पहले राजेश प्रादेशिक सेवा में भर्ती हुआ था | राजेश की सिपाही पद पर था | राजेश की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में थी | वह 4 महीने से छुट्टी पर चल रहा था | राजेश की शादी 21 मई 2022 को सुल्ताना गांव पंचायत के गांव अमरपुरा की मंजू से हुई थी | शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ सही चल रहा था | विवाद की असली वजह शादी में पीहर वालों की तरफ से मंजू को दिए गए गहने बने | यह मंजू के ससुर के द्वारा लॉकर में रखे गए थे |
रामस्वरूप से मंजू ने अपने गहने मांगे तब रामस्वरूप ने कहा कि मैंने सारे गहने बेच दिए हैं | इसके बाद मंजू के उसके परिवार वालों से विवाद रहने लगा | गहनों में मंजू के पास अब सिर्फ मंगलसूत्र ,पाजेब और कानों की बालियां थी |
मंजू को किसी भी त्यौहार पर ज्वेलरी नहीं दी जाती थी | एक दिन मंजू ने व्हाट्सएप स्टेटस परअपनी नंद की एक फोटो देखी जिसमें उसने जो गहने पहन रखे थे वह मंजू के थे | यह देखकर मंजू का विवाद परिवार वालों से ज्यादा बढ़ गया , तब उसे यह बात भी पता चलती है कि मंजू के सारे ज्वेलरी रामस्वरूप ने अपनी बेटी को दे दि हैं |
मंजू को जब यह बात पता चलती है तो उसे बहुत गुस्सा आता है और वह सबसे लड़ाई करने लगती है | जब मंजू ने अपने पति को यह सारी बातें बताई तो उसके पति ने उसी को डांट कर चुप कर दिया | मंजू के जेठ और दोनों नंदूनंदू ननदो ने मंजू की पिटाई की और मंजू के भाई का कहना ही है कि उन्होंने मुझे भी धमकी दी थी कि तुझे घर से उठा लेंगे |
ज्वेलरी देने से मनाकर दिया था
मंजू के भाई विक्रम ने बताया कि मंजू को शादी में हमने बहुत ज्वेलरी दि थी | जब मंजू की उसके ससुराल वालों के साथ गहनों को लेकर विवाद शुरू हो गया तब मेरे दादाजी ने रामस्वरूप जी से गहनों के बारे में बात की और उनसे उन्होंने कहा कि आप हमें हमारे गहने दे दीजिए तब उन्होंने गहने देने से मना कर दिया और उन्होंने यह भी कहा कि हमने सारे गहने बेच दिए हैं | हमारे द्वारा मंजू को जो गहने दिए गए थे उनकी कीमत लाखों में थी |
भाई बार-बार करवाता था समझौता
मंजू के पिता सुरेश कुमार विदेश में मजदूरी का काम करते हैं | इसलिए जब मंजू के साथ ससुराल मेंअत्याचार होने लगा तो उसका भाई आकर समझौता करवाता था | किराए के कमरे पर रविवार को सुबह सब कुछ ठीक था | मकान मालिक की दुकान पर बैठकर राजेश हुक्का पी रहा था और दोपहर में सब खत्म हो गया |
जब संजना , किरण और बाकी सदस्य ने कुछ दिन पहले मंजू की पिटाई की तो उसने रात को 1:00 बजे मुझे कॉल किया था | जब मंजू को मेरा नंबर बंद मिला तो उसने 100 नंबर पर डायल कर दिया था |
राजेश को गुड्डा पुलिस ले गई थी लेकिन फिर बाद में मंजू के भाई ने समझौता कर दिया था | फिर उसके बाद राजेश और मंजू परिवार वालों से अलग किराए के मकान पर रहने लगे थे और किराए का कमरा लेने के चार दिन बाद ही यह वारदात हो गई |
ससुराल वालों ने किया टॉर्चर
मंजू के भाई विक्रम ने बताया कि मंजू की शादी के कुछ समय बाद तक तो सब कुछ सही चल रहा था लेकिन बाद में उसके ससुराल वालों ने उसको टॉर्चर करना स्टार्ट कर दिया | ससुराल वाले मंजू की पिटाई करते थे और उसके अलावा जब मंजू घर का काम करती थी तब वह कचरा फैला देते थे | गैस पर रोटी नहीं बनाने देते थे , चूल्हे पर रोटियां बनाने के लिए मजबूर करते थे |
मंजू रसोई में जमीन पर मिली और राजेश फंदे से लटका
राजेश कुमार पुत्र श्री रामस्वरूप झुंझुनू के चारवास का रहने वाला रविवार को सुल्ताना गांव में एक किराए के मकान के कमरे में प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला और उसकी पत्नी मंजू रसोई में जमीन पर मरी हुई मिलती है |
घटनास्थल की जांच करने से पुलिस को ऐसा लग रहा है कि राजेश ने पहले अपनी पत्नी को गला घोट के मार दिया और फिर बाद में खुद ने आत्महत्या कर ली है |
कमरे में लड़ाई की आवाज नहीं आई
सुल्तान में राजेश कुमार 11 सितंबर को विनोद कुमार को मकान में किराए पर एक कमरा लिया था और उसी दिन पत्नी के साथ शिफ्ट हो गया था | मंजू और राजेश फर्स्ट फ्लोर पर रह रहे थे | 15 सितंबर को सुबह 11:00 बजे तक राजेश मकान मालिक के साथ दुकान पर बैठा था और उसके साथ हुक्का पी रहा था |
राजेश की बातों से किसी को भी यह नहीं लग रहा था कि परिवार में किसी भी प्रकार की कोई टेंशन चल रही है | मकान मालिक की दुकान मकान के पास थी, मकान मालिक विनोद कुमार ने खेत में काम करने के लिए तार का जाल बनाने वाली मशीन लगा रखी हैऔर वह वही काम करता था | राजेश मकान मालिक को काम करता हुआ देख उठकर अपने कमरे में चला गया |
उसके बाद दोपहर 12:30 बजे मंजू का भाई आता है और कहता है कि मंजू और राजेश दोनों मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं | जब वह दरवाजा खटखटाता है तो अंदर से कोई भी आवाज नहीं आती है | उसके बाद विक्रम मकान की जाल में से हाथ डालकर दरवाजे काअंदर से खोलना है और देखा कि राजेश प्लास्टिक की रस्सी से फंदे पर लटका हुआ था और उसकी बहन मंजू जमीन पर पड़ी हुई थी |
पुलिस को कमरे की जांच से पता चला
15 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे डिप्टी SP नोपाराम सुल्तान SHO भजनाराम मौके पर पहुंचे | SP ने बताया कि मंजू जमीन पर पड़ी मिली | उसके नाक ,गले और सिर पर चोट लगी हुई है और सिर से खून भी बह रहा है |
ऐसा लग रहा है मानो राजेश ने अपनी पत्नी मंजू का सिर कई बार दीवार से टकराया है और उसके बाद उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद राजेश ने कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली |
जब यह घटना हुई तब कमरे के अंदर और कोई नहीं था सिर्फ पति और पत्नी दोनों थे और कमरा अंदर से बंद था | पुलिस में शिकायत मंजू के भाई के द्वारा की गई है | मंजू के भाई ने मंजू के ससुराल वालों पर अत्याचार का आरोप लगाया है | घटनास्थल से पुलिस वालों नेजरूरी सबूत जुटा लिए हैं |
