पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट और लूट | क्या है पूरी घटना | 151 तहत मुक़दमा दर्ज
रावतसर थाना पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर उत्पात मचाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 26 अगस्त को पेट्रोल पम्प संचालक की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया

क्या थी पूरी घटना
रावतसर पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि प्रमोद कुमार (35) पुत्र श्योपतराम गोदारा निवासी भैरूसरी हाल वार्ड छह कस्बा रावतसर ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह रावतसर के सरकारी अस्पताल के सामने बस स्टैंड के पास एडीएचओसी चौधरी केएसके के नाम से पेट्रोल पम्प का संचालन करता है।
25 अगस्त की शाम को 6.15 बजे उसके पेट्रोल पम्प पर 4 लोगों ने आकर सेल्समैन के साथ मारपीट, गाली-गलौज कर रुपयों की लूट की व जान से मारने की धमकी दी।
1 जयपुर में कांग्रेस अधिकारी के साथ हुई मारपीट,व्यक्तिगत कारण से की मारपीट
पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह को सौंपी गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।
जांच-पड़ताल कर इस मामले में बुधवार रात्रि को राजेश कुमार (29) पुत्र देवीलाल जाट निवासी चक दस एमजेडडब्ल्यू जोधावाली ढाणी पीएस हनुमानगढ़ टाउन और नरेन्द्र उर्फ फौजी (25) पुत्र अमीचंद वाल्मीकि निवासी चक आठ केएम सरदारपुरा खालसा पीएस रावतसर को गिरफ्तार कर लिया।