पीलीबंगा के लखासर में कलेक्टर ने की जनसुनवाई : 72 परिवादों को सुना और कलेक्टर ने मिड डे मील , PHC और वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया
जिले में विकास करने के लिए और जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी व्यक्तियों तक पहुंचाने और उनके परि वेदनावेदओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करने के लिए जिला प्रशासन प्रयास में जुटा हुआ है | ग्राम पंचायत जिला कलेक्टर कानाराम नियमित जनसुनवाई कर रहा है | शुक्रवार को इसी मामले में कलेक्टर ने पीलीबंगा ब्लॉक के लखासर में स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में जनसुनवाई की है |
सभी लोगों से उनकी समस्याएं पूछी गई औ रजनसुनवाई में लोगों ने पीने के पानी से संबंधित ,गंदे पानी की सप्लाई, पीने वाले पानी की आपूर्ति नहीं होने, अतिक्रमण,पेंशन स्वीकृति और पीएम किसान सम्मन निधि सहित बिजली पोल स्थानांतरित करने को लेकर अपनी समस्याएं बताइए | कलेक्टर ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को त्वरीत निस्तारण के निर्देश दिए | जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना में वांछित परिवार को शामिल करने, हड्डा रोड़ी की जगह को बदलने ,रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करवाने ,आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने ,सरकारी विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त करवाने ,पट्टे जारी करवाने , वृद्धावस्था पेंशन शुरू करवाने से संबंधित कम से काम बेहतर 72 परिवाद सौंपे गए |
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी किसान भाई बीज ,डीएपी तथा यूरिया खरीदते समय बिल का ध्यान रखें | इस मामले में आपके पास बिल होना अनिवार्य है क्योंकि यदि विक्रयकरता आपसे धोखाधड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवा सकते हैं | ग्राम पंचायत निवासियों ने वाटर बॉक्स में गंदे पानी ,कचरा तथा आपूर्ति न होने का भी ज्ञापन सोप |
जिला कलेक्टर ने डिग्गीयों की मुरम्मत ,समय पीने के पानी की आपूर्ति, साफ-सफाई को लेकर PHED अधिकारियों को निर्देश दिए हैं | पीलीबंगा एसडीएम अमिता बिश्नोई तहसीलदार ,नवीन गर्ग ,लखासर सरपंच सहित ग्रामीण इस मामले में मौजूद रहे |
उन्होंने जनसुनवाई में नशा न करने को कहा

सबसे पहले गुलाम नबी के नेतृत्व में बस पेंटर व सूरज कुमार ने जनसुनवाई के दौरान नशा मुक्ति को लेकर नशे ने किया नाश शीर्षक से नाटक का मंचन किया | नाटककारों ने नाटक के माध्यम से नशे को छोड़ने की अपील की | जिला कलेक्टर कानाराम ने कहा कि एक युवा परिवार के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है हमें प्रत्येक को जान की कीमत को जानना होगा |
उन्होंने कहा आपको नशे के प्रति जागरूकता फैलाने चाहिए और आपको नशा छोड़ देना चाहिए क्योंकि नशे से परिवार बर्बाद होते हैं | उन्होंने युवा पीढ़ी से विशेष आग्रह किया कि आप सब नशा छोड़ दे क्योंकि नशे से परिवार खत्म हो जाते हैं |
कलेक्टर ने स्कूल में मिड डे मील का निरीक्षण भी किया
जिला कलेक्टर कानाराम ने जनसुनवाई के दौरान लिखमीसर में स्थित पीएचसी का निरीक्षण किया | उन्होंने दवाइयां के स्टॉक ,रजिस्टर स्टाफ की उपस्थिति ,आईपीडी और ओपीडी जांच सुविधाओं तथा वार्डों की सफाई का निरीक्षण , पीएचसी निरीक्षण के दौरान किया | उन्होंने व्यवस्था में सुधार को लेकर भी कई निर्देश दिए |
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के बाद ग्राम पंचायत में बने वाटर बॉक्स का भी निरीक्षण किया | जिला कलेक्टर ने विद्यालय में मिड डे मील योजना के तहत तैयार हो रहे भोजन की रसोई की भी जांच की तथा रसोई में काम करने वाले कर्मचारियों से मानदेय भुगतान को लेकर पूछा |
