पुणे मेट्रो के भूमिगत हिस्से , परम रुद्र सुपर कंप्यूटर का पीएम मोदी कल शुभारंभ करेंगे : गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान 22,600 करोड रुपए की पुणे मेट्रो और परम रुद्र सुपर कंप्यूटर सहित योजनाओं का शुभारंभ करेंगे |
गुरुवार को पुणे में PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी | पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन पुणे मेट्रो रेल जिला न्यायालय से स्वरगेट तक योजना पूरा होने का प्रतीक है |
पुणे मेट्रो परियोजना की राशि क्या है?

इसमें कहा गया है कि लगभग 1,810 करोड़ रुपये राशि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट के बीच भूमिगत खंड की लागत है। प्रधानमंत्री का 22,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अलग-अलग विकास योजनाओं का शुभारंभ करने का भी कार्यक्रम है।
PM मोदी लगभग 2,950 करोड़ रुपये की से विकसित होने वाले पुणे मेट्रो स्वारगेट-काटराज विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें कहा गया है कि लगभग 5.46 KM का यह दक्षिणी विस्तार मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज नामक तीन स्टेशनों के साथ पूरी तरह से भूमिगत है।
PM नरेंद्र मोदी प्रसिद्ध समाज सुधारक की याद में भीलवाड़ा में क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की भी आधारशिला रखेंगे | यह परियोजना अन्य परियोजनाओं के अतिरिक्त है |
परम रुद्र सुपर कंप्यूटर लॉन्च किया जाएगा
भारत को सुपरकंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की अपनी जरूरत के अनुरूप, पीएम मोदी राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत स्वदेशी रूप से विकसित लगभग 130 करोड़ रुपये के तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। आगे आने वाले वैज्ञानिक अनुसंधान को सुविधाजनक बनाने के लिए इन सुपर कंप्यूटरों को पुणे, दिल्ली और कोलकाता में तैनात किया गया है।
पुणे में विशाल मीटर रेडियो टेलीस्कोप , फास्ट रेडियो बर्स्ट्स और अन्य खगोलीय घटनाओं का पता लगाने के लिए सुपर कंप्यूटर का लाभ उठाएगा। दिल्ली में इंटर यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर सामग्री विज्ञान और परमाणु भौतिकी जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ाएगा।
इसमें कहा गया है कि कोलकाता में SN बोस केंद्र भौतिकी, ब्रह्मांड विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान जैसे क्षेत्रों में उन्नत अनुसंधान को बढ़ावा देगा।
