राजस्थान में पहुंचा तापमान माइनस में , राजस्थान के 8 जिलों में दिया हुआ है शीतलहर का अलर्ट और कई शहरों में जम रही है बर्फ
राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
जैसा कि हम सब जानते हैं कि राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और राजस्थान के लगभग 8 शहरों में शीतलहर का येलो अलर्ट भी जारी है | आईए जानते हैं शीतल लहर क्या होता है ?
जब एक महिला उधार दिए हुए पैसे वापस मांगने गई तब महिला पर किया लोहे की एंगल से हमला
शीतलहर का क्या मतलब है ?
राजस्थान के लगभग 8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है | शीत लहर का मतलब होता है – अचानक से तापमान में गिरावट को शीतलहर कहते हैं जिसमें तापमान -8 डिग्री सेल्सियस तक जल्दी पहुंच जाता है | इसलिए राजस्थान के कई शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है |
राजस्थान के कई शहरों में जम रही है बर्फ
राजस्थान के कुछ जिलों में तो बर्फ भी जम रही है | पिछले दो-तीन दिनों से शिखर , चूरू के क्षेत्र में लगातार बर्फ जम रही है | 3 दिन से फतेहपुर का तापमान लगातार माइंस में मापा जा रहा है | यहां पर खुले में रखे हुए पानी में बर्फ जम जाती है |
राजस्थान के पश्चिमी जिलों जैसलमेर और बीकानेर में भी अचानक से तापमान घट गया है और सर्दी ज्यादा बढ़ गई है | यहां परअधिकतम टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे मापा गया है |
मौसम विशेषज्ञ ने लगाया मौसम के बारे में अनुमान
राजस्थान में अगले दो दिनों तक मौसम विशेषज्ञ ने कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है और उन्होंने यह भी बताया है की शीतलहर से 15 दिसंबर के कुछ दिनों तक राहत मिल सकती है |
सबसे ज्यादा कम तापमान पिछले 24 घंटे में फतेहपुर में दर्ज किया गया है | यहां पर शुक्रवार को कम से कम तापमान – 0.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया है जो की बहुत कम है |

रेगिस्तान एरिया में भी तापमान हुआ कम
जैसलमेर ,बीकानेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है | अधिकतम तापमान बीकानेर में 23.8 डिग्री सेल्सियस जबकि जैसलमेर में टेंपरेचर 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है |
मौसम विशेषज्ञ ने इस बात का अनुमान लगाया है कि हवा की दिशा में 15 दिसंबर के बाद थोड़ा बदलाव हो सकता है और शीत लहर से भी राहत मिल सकती है लेकिन अभी उतरी हवा चल रही है जो 15 दिसंबर के बाद उत्तर पश्चिम में होने की संभावना लगाई जा रही है |
इसलिए राजस्थान के उत्तर पश्चिमी जिलों में कोल्ड वेव का प्रभाव कम हो सकता है और दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है |
किन-किन जिलों में है शीतलहर का अलर्ट ?
राजस्थान के चुरू,झुंझुनू,सीकर,नागौर,अलवर,करौली,कोटा और सिरोही में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है |
14 दिसंबर को किन-किन देशों में शीतलहर का अलर्ट है ?
14 दिसंबर को चुरु,झुंझुनू,सीकर,नागौर,अलवर और करौली में शीतल लहर का अलर्ट बताया गया है |
