राजस्थान रॉयल्स जयपुर में एक नया स्टेडियम बनाएगी , एक्सपर्ट के साथ चलाया जाएगा SMS स्टेडियम
राजस्थान सरकार ने खेल को मनोरंजन और सुविधाजनक बनाने के लिए पीपीपी मोड पर एक नया स्टेडियम बनाने जा रही है | यह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की ओर से बनाया जा रहा है |
इस स्टेडियम का निर्माण जयपुर में किया जाएगा | इस स्टेडियम के अंदर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि खिलाड़ियों को खेल में कोई समस्या नहीं हो | इस स्टेडियम को मैनेज करने के लिए प्रदेश के ग्राउंड एक्सपर्ट के साथ मिलकर मैनेज किया जाएगा |
यह भी बताया जा रहा है कि इसमें जो खिलाड़ी होनहार है, उनको फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी | जो कंपनियां स्टेडियम और ग्राउंड को डेवलप और मेंटेन करेंगे वह कंपनी अपना रेवेन्यू भी जनरेट कर पाएंगे |
यह नया स्टेडियम जयपुर में तैयार किया जाएगा
खेल गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स के द्वारा एक नया स्टेडियम बनाया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए एक बेहतर जगह मिल सके | यह भी बताया जा रहा है कि स्टेडियम में टैलेंटेड खिलाड़ियों को फ्री में ट्रेनिंग करवाई जाएगी |
जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के द्वारा एक नया ग्रीन फील्ड स्टेडियम तैयार किया जा रहा है जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी | यह स्टेडियम वैसा ही होगा जैसा गुजरात के अहमदाबाद में बनाया गया है |
यह प्रोजेक्ट जयपुर में सबसे पहले तैयार किया जाएगा | यह भी बताया गया की इस स्टेडियम के अंदर केवल स्टेडियम ही नहीं बल्कि होटल ,क्लब हाउस ,खिलाड़ी और आम जनता के लिए दुनिया की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव दिया गया है |
5 सेकंड में 4 बार पलटी बोलेरो कैंपर गाड़ी , गाड़ी से सभी सुरक्षित बाहर आए |
प्राइवेट पार्टनर के साथ काम करेंगे
नीरज कुमार पवन ने बताया कि जयपुर में एक नया स्टेडियम बनाया जा रहा है | यह राजस्थान रॉयल को सरकार द्वारा तैयार किया गया सवाई मानसिंह स्टेडियम ,विद्याधर नगर स्टेडियम, K,L. सैनी स्टेडियम में से कोई भी स्टेडियम मुहैया नहीं करवाया जाएगा |
उन्होंने कहा कि यह जो स्टेडियम बनाए गए हैं वह सभी आम जनता की प्रॉपर्टी है इसलिए वह आम जनता के लिए ही बनाया गया है | नया स्टेडियम बनाने की प्लानिंग प्राइवेट कंपनी के द्वारा की जा रही है इसलिए सरकार से जमीन की मांग कर रहे हैं |
यह भी बताया जा रहा है कि यह मांग सरकार के द्वारा पूरी भी की जाएगी | यह मांग एक नियम के अनुसार पूरी की जा रही है कि किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को सरकारी संपत्ति नहीं दी जाएगी | इस स्टेडियम के निर्माण के लिए कई बार प्राइवेट पार्टनर के साथ प्लानिंग की जा रही है |
सरकार के द्वारा जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी
यह बताया जा रहा है कि स्टेडियम के अंदर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी | जैसे कि क्लब ,होटल, खिलाड़ियों के लिए होटल ,आम आदमी के लिए होटल सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी | इसलिए स्टेडियम को मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग और स्पोर्ट्स कंपलेक्स की तरह बनाया जाएगा |
यह भी बताया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स को सरकार के द्वारा जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी | यहां रॉयल प्रबंधन द्वारा एक नए खेल स्टेडियम का ही निर्माण किया जाएगा | यह भी बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम को ग्रीन फील्ड के क्षेत्र में रखा जाएगा | यहां पर इस स्टेडियम की शुरुआत एक नए सिरे से की जाएगी |

इस खेल स्टेडियम में स्टेडियम के अलावा और क्या-क्या होगा ?
यह बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम में खेल स्टेडियम के साथ-साथ सारी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी | इसमें स्पोर्ट्स अकैडमी होटल क्लब सभी खेलों के लिए अलग-अलग यूनिट भी बनाई जाएगी |
यह भी बताया जा रहा है कि इसमें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं खेला जाएगा , इसके अलावा वॉलीबॉल,बैडमिंटन, स्विमिंग के साथ ही अन्य खेलों के लिए भी बेहतर कोच उपलब्ध करवाया जाएगा | यहां पर हर खेल के लिए कोच भी उपलब्ध करवाई जाएंगे |
यहां पर सभी खेल की ट्रेनिंग खिलाड़ियों को दी जा सके और यह भी बताया जा रहा है की होनहार खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मुफ्त में दी जाएगी | उनसे किसी भी प्रकार का कोई चार्ज ट्रेनिंग के लिए नहीं लिया जाएगा | यहां पर दूसरे देश से आकर भी लोग ट्रेनिंग ले सकेंगे | स्टेडियम का निर्माण स्पोर्ट्स एक्टिविटी को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है |
