हनुमानगढ़ में रैप  के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे रुपये 
हनुमानगढ़ में रैप  के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे रुपये 

हनुमानगढ़ में रैप  के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे रुपये 

हनुमानगढ़ में रैप  के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे रुपये :यह मामला  दर्ज़ किया गया , पहले भी मर्डर की धमकी देकर रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है | 

 

आखिर यह महिला है कौन ? 

एक महिला ने युवक को रैप के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर एक युवक से 5 लाख रुपए और मकान मांगने का मामला सामने आया है | युवक ने महिला पर आरोप लगाया है कि पहले भी महिला जान से मरवाने की धमकी देकर रुपए ऐंठ चुकी है | इस मामले में हनुमानगढ़ जंक्शन के पुलिस थाना में एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | 

 

वह किस युवक को  रुपए के लिए धमकी दे रही है ? 

पुलिस के अनुसार इस मामले में राजेंद्र सिंह उर्फ वीरा सुखमहेंद्र सिंह जटसिख निवासी वार्ड 10, गांव मक्कासर नाम बताया कि वह एक ट्रैक्टर पर ड्राइवरी करता है | उसने बताया कि मेरी और मेरी पत्नी के विचार आपस में नहीं मिलते हैं इस कारण उसकी पत्नी उसे तलाक लेकर अलग रहती है | अमृता उर्फ मंजू पत्नी महेंद्र नायक , नई खुन्जा ,हनुमानगढ़ जंक्शन की रहने वाली है  |

उनका हमेशा अपने पति से विवाद रहता था | 15 साल पहले मंजू पत्नी महेंद्र नायक से लड़-  झगड़ कर वार्ड नंबर 3, खुन्जा , जंक्शन में रहने लग गई थी | मंजू ने अपने पति महेंद्र नायक से खर्चा प्राप्त करने के लिए हनुमानगढ़ कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है | जब मंजू अपने पति से अलग हुई थी तब उसके एक-दो साल की बच्ची सुमन भी थी जो अब 17 वर्ष की हो गई है | उस समय उसे अपने घर में व खेत में काम करने के लिए एक मजदूर की जरूरत थी , उस समय वह उसके पास गई थी  और उसने कहा कि उसे काम की जरूरत है | 

 

महिला युवक से रुपए ऐंठ चुकी है 

हनुमानगढ़ में रैप  के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे रुपये 
हनुमानगढ़ में रैप  के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे रुपये

तब उसने मंजू को कार्य पर रख लिया था बहुत समय से अमृता उसके पास लेबर की तरह कार्य कर रही थी,  लेकिन बाद में अमृता ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया कि वह उसके खिलाफ बलात्कार का झूठ मुकदमा दर्ज कर देगी व  अपने साथियों से पिटवाएगी |

यह बात सुनकर वह डर गया और उसने अमृता को पैसे देने स्टार्ट कर दिए , पहले उसने अमृता को ₹40 हजार  दिए गए उसके बाद ₹20 हजार दिए | जब उस युवक ने इस मामले के बारे में अपने समाज के किसी जानकार व्यक्ति सरवन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह से बात करनी चाहिए तो अमृता ने उसको डरा कर सरवन सिंह से भी बात नहीं करने दी | वह महिला उसक मुकदमे के अंदर फंसा देगी और उसे अपने साथियों से  पिटवाकर जान से मरवा देगी|  वह लगातार उसे जान से मारने की धमकी भी दे रही थी |

उस युवक से मंजू झूठे मुकद मे फसाने का डर दिखाकर एक प्लाट हड़प चुकी है और उस पर मकान भी बन चुकी है |  वह उस युवक को अलग-अलग नंबरों से कॉल करके लगातार धमकी दे रही है | अब वह फिर से एक मकान और  5 लाखों रुपए की मांग कर रही है | युवक ने महिला के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया है और इस मामले की जांच ASI जय सिंह को सौपी गई है | 

राहुल ने कहा – जो नतीजे हरियाणा में आए हैं, वह हैरान कर देने वाले हैं |

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *