ऋण वितरण में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी : कलेक्टर को गांव वालों ने सोपे ज्ञापन , पौधे गायब करने के भी आरोप
हनुमानगढ़ में PM आवास योजना के ऋण वितरण में गड़बड़ी का आरोप ग्राम पंचायत दो केएनजे के पंचायत सचिव पर लगा है | सोमवार को इस मामले में गांव वालों ने आजाद समाज पार्टी के बैनर तले जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा | रेवंतराम पवार ने बताया कि गांव दो केएनजे निवासी किशन राम के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का ऋण आया है |
ऋण कई बार पास हो चुका है | लोन लिस्ट में कृष्ण राम का नाम 19 नंबर पर दर्ज है | जब ग्राम पंचायत सचिव के ऋण के बारे में कृष्ण राम के परिजनों ने पूछा तो सचिव भंवरलाल ने कहा कि किशन राम धागा मिल में नौकरी कर रहा है इसलिए उसको ऋण नहीं मिल सकता | परिवार के सदस्यों ने सचिन को बताया कि रमेश कुमार पुत्र निरानाराम भाट निवासी दो केएनजे भी नौकरी कर रहा है लेकिन उसका ऋण पास कर दिया | इस बात पर पंचायत सचिव ने बताया कि वह अपनी मनमानी करेगा |

उसने कहा कि चाहे मेरी शिकायत तुम कहीं भी करो मैं अपनी मनमानी करूंगा | इस पर पंचायत ग्रामीणों ने मांग की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत के पास आई ऋण राशि , राशि पात्र परिवारों को दिलवाई जाए | उन्होंने यह भी कहा कि जो ऋण लेने के पात्र नहीं है और उनका भी ऋण पास करवाया गया है | उन सभी लोगों के नाम लिस्ट में से हटाए जाए |
पौधे गायब करने का आरोप भी लगाया
पंचायत घर में लगे पौधे उखाड़ कर खुर्द – बुर्द करने का आरोप सरपंच और पंचायत सचिव पर लगाया है | गांव सोमवार को दो केएनजे के ग्रामीणों ने आजाद समाज पार्टी के बैनर तले जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा |
पार्टी जिला अध्यक्ष रेवंतराम पवार ने बताया कि रविवार रात को गांव दो केएनजे के पंचायत घर में लगाए गए सैकड़ो पौधों को सरपंच और पंचायत सचिव ने गलत तरीके से उखाड़ कर गायब कर दिए | उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कर इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है | इस मौके पर मदनलाल ,सुनील, सुभाष चंद्र मंगूराम सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे |
जिला कलेक्टर ने सभी पौधों को जीवित रखने का हमारा प्रयास रहता है | उन्होंने बताया कि अभियान के तहत हमारे द्वारा ग्राम पंचायत में लगाए गए सभी पौधों को जीवित रखने का और उनकी देखरेख करने का हमारा प्रयास रहता है | अगर यह शिकायत सही पाई जाती है तो पौधों को वापस रिप्लेस किया जाएगा | इस मामले में BDO को जांच के लिए कहा गया है | इस मामले में कार्रवाई जारी है |
