संजय राउत जेल जाने को तैयार बैठे थे , भाई अचानक राहत भरी खबर ले आया
संजय राउत जेल जाने को तैयार बैठे थे , भाई अचानक राहत भरी खबर ले आया

संजय राउत जेल जाने को तैयार बैठे थे , भाई अचानक राहत भरी खबर ले आया

संजय राउत जेल जाने को तैयार बैठे थे , भाई अचानक राहत भरी खबर ले आया : शिवसेना UBT सांसद संजय राउत को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने  मानहानि केश में 15 दिन की कैद और 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है |

मानहानि के लिए शिवसेना UBT सांसद को आईपीसी की धारा 500 का आरोपी ठहराया है | हालांकि उनके संजय राउत के वकील और उनके भाई सुनील राउत ने कहा कि उन्होंने इस मामले में जमानत याचिका दर्ज की है | 

शिवसेना UBT सांसद संजय राउत को मानहानि केस में आरोपी करार दिए गए हैं |  उन पर मानहानि का आरोप किरीट सोमैया की पत्नी, मेधा किरीट सोमैया लगाया था | 

100 करोड रुपए के मानहानि का मुकदमामेघा नेउन परदर्द किया था मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने  मानहानि केश में 15 दिन की कैद और 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है |  शिवसेना UBT सांसद को आईपीसी की धारा 500 का आरोपी ठहराया है |

जब संजय राउत को यह फैसला सुनाया गया तब वह अदालत के बाहर ही थे | उन्होंने फैसला सुनाने के बाद कहा कि अब वह जेल चले

जाएंगे | 

 

संजय राउत के भाई ने इस मामले में क्या कहा ? 

संजय राउत जेल जाने को तैयार बैठे थे , भाई अचानक राहत भरी खबर ले आया
संजय राउत जेल जाने को तैयार बैठे थे , भाई अचानक राहत भरी खबर ले आया

संजय राउत के वकील और उनके भाई सुनील राउत ने इस मामले में कहा कि उन्होंने जमानत याचिका दायर कर दी है|  मुंबई सेशन कोर्ट में मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर यह अपील की जाएगी | 

मजिस्ट्रेट अदालत ने संजय रावत के वकील के द्वारा दायर आवेदन पत्र पर सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित भी कर दिया था | 25000 रुपए का मुचलका का भरकर कोर्ट से बाहर आ जाएंगे | 

 

आखिर पूरा मामला है क्या

मेघा सोमैया पर मुलुंड में शौचालय घोटाले में शामिल होने का साल 2022 में संजय राउत ने आरोप लगाया था | संजय राउत के यह आरोप लगाने के बाद फिर सोमैया ने उसको सबूत देने की चुनौती दी थी |

इस मामले में वह कोई सबूत नहीं दे पाए थे |  फिर बाद में  शिवसेना UBT सांसद संजय राउत  पर 100 करोड रुपए का मानहानि का मुकदमा मेघा सोमैया ने दर्ज किया था | 

ट्रैफिक नियम तोड़ना दिल्ली में पड़ेगा महंगा , भरना पड़ेगा चालान 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *